यहां 25 हजार में मिल रही है TVS की दमदार बाइक, फिर 64 हजार खर्च करने क्यों जाएं शोरूम, जानें ऑफर. भारत के टू-व्हीलर सेगमेंट में फ्यूल एफिशिएंट बाइक्स की काफी डिमांड है। इस रिपोर्ट में हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताएंगे जो ज्यादा माइलेज के साथ आकर्षक स्पोर्टी लुक देती है। यह बाइक है टीवीएस स्पोर्ट, जो सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। इसमें दमदार इंजन के साथ-साथ कई आधुनिक फीचर भी हैं। भारत में टीवीएस स्पोर्ट बाइक की कीमत 63,950 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 67,443 रुपये तक जाती है। आइए आगे जानते हैं इस पर मिल रही डील की डिटेल…
कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर पुराने मॉडल TVS स्पोर्ट बाइक की कीमत काफी कम रखी गई है। टीवीएस स्पोर्ट बाइक्स के पुराने मॉडल्स को खरीदने और बेचने के लिए कई वेबसाइट्स उपलब्ध हैं। इस रिपोर्ट में आप इन डील्स के बारे में जान सकते हैं, जहां आपको इस बाइक को 25 हजार में खरीदने का मौका मिलेगा। इन बाइक्स को हमने ऑनलाइन वेबसाइट ड्रूम पर देखा है। ऐसे में आप भी यहां उपलब्ध डील्स के जरिए टीवीएस स्पोर्ट बाइक को मामूली कीमत पर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसके सेकंड हैंड मॉडल पर मिल रही डील की डिटेल…
- Advertisement -
इस्तेमाल किया गया बाइक टीवीएस स्पोर्ट
पुरानी बाइक टीवीएस स्पोर्ट के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिल रही डील्स की बात करें तो यह टीवीएस स्पोर्ट 2011 की है और अब तक 42879 किमी चल चुकी है। इस बाइक की कीमत 29,000 रुपये बढ़ाई गई है। बाइक का कलर ब्लैक है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 4S है। यह बाइक
सेकेंड हैंड टीवीएस स्पोर्ट बाइक
यहां 25 हजार में मिल रही है TVS की दमदार बाइक, फिर 64 हजार खर्च करने क्यों जाएं शोरूम, जानें ऑफर. TVS Sport बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिल रही डील की बात करें तो यह TVS Sport 2013 की है और अब तक 25000 Km चल चुकी है। इस बाइक के लिए 25,500 रुपये की मांग की गई है। बाइक का कलर ब्लैक है और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 7S है।
- Advertisement -
पुरानी टीवीएस स्पोर्ट बाइक
टीवीएस स्पोर्ट बाइक के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिल रही डील की बात करें तो इस बाइक की 27,500 रुपये की कीमत मांगी गई है। 2013 के इस मॉडल TVS Sport ने 28503 किलोमीटर की दूरी तय की है। वह चला गया। काले रंग की इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 4S है।
टीवीएस स्पोर्ट सेकंड हैंड
यहां 25 हजार में मिल रही है TVS की दमदार बाइक, फिर 64 हजार खर्च करने क्यों जाएं शोरूम, जानें ऑफर. टीवीएस स्पोर्ट सेकेंड हैंड बाइक 2018 मॉडल टीवीएस स्पोर्ट 17000 कि.मी. वह चला गया। लाल रंग की इस बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर DL 8S है। यहां इसकी कीमत 35,500 हजार रुपये तय की गई है।