BYD Seal: भारतीय बाजार चीनी कार बनाने वाली कंपनी जल्द अपनी नयी कार लॉन्च करने वाली है। यह कार एक पूरी इलेक्ट्रिक कार के साथ एक स्पोर्टी लुक में आपने वाली है। चीनी कम्पनी अपनी इस कार को 2024 के अंत तक लॉन्च कर सकती है। चीनी कम्पनी इस कार से पहले और भी गाड़ियों को भारतीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है।
BYD Seal भारत में बुकिंग
BYD सील की बुकिंग की बात करें तो आप इस कार को 1 लाख रुपए की कीमत टोकन के साथ बुक कर सकते हैं . और इस कार की डिलीवरी लगभग 2025 के अप्रैल महीने के बाद ही होने की उम्मीद है।
BYD Seal बैटरी और रेंज
इस कार की बैटरी और रेंज की बात करें तो इस कार के इंजन में तीन इंजनों का इस्तेमाल किया गया है। उसके साथ ही इसमें तीन बैटरी का इस्तेमाल करके इसको जोड़ा गया है।
BYD Seal चार्जिंग
BYD गाड़ी के चार्जिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 150 किलोवाट का डीसीए फास्ट चार्जिंग के साथ इसको जोड़ा गया है। यह बैटरी मात्र 26 मिनट में 30 परसेंट से 80% तक चार्ज हो जाती है। क्योंकि यह एकफास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली कार है।
BYD Seal डायमेंशन
BYD Seal डायमेंशन की बात करे तो यह काफी हद तक Toyota Camry कार की तरह दिखती हैं। यह कार भारतीय बाजार में सेडान के शानदार रूप में लांच होने वाली हैं। इस धांसू कार में 4800 एमएम की हाइट दी गयी हैं और 1875 एमएम की लेंथ और उसके साथ में इसमें 2920mm का व्हील बेस,साथ ही इस कार में 50 लीटर का बूट स्पेस दिया गया हैं।
BYD Seal फीचर्स
BYD Seal के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसमे आपको 15.6 इंच टच स्क्रीन इंफोमेन्टल सिस्टम, 10.50 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , वायरलेस एंड्राइड ,ऑटो एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी , इसके सबसे बेहतरीन फीचर 2 वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और 8 टाइप अडजस्टेबले सीट, साथ ही इसमें सीट ठंडी और गर्म करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा। सनरूफ , हैंड अप्प डिस्प्ले, अबिनट लाइटिंग, औटोमबिल क्लाइमेट कण्ट्रोल ,और प्रीमियम साउंड सिस्टम, लग्जरी स्टीयरिंग व्हील जैसे सुविधा भी इसमें मिलाने वाली हैं।
BYD Seal सेफ्टी फीचर्स
साथ ही इसमें आपको सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाएंगे जिसमे 8 एयरबैग की सुविधा, 360 डिग्री कैमरा , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर , रियर पार्किंग सेंसर और ADAS जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। इसके शानदार फीचर में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट ऐसी बहुत सी सेफ्टी फीचर्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे।
BYD Seal भारत में कीमत
BYD Seal की भारत में कीमत की बात करे तो अभी फ़िलहाल कम्पनी के तरफ से इसके कीमत की कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार की कीमत 55 लाख रुपए से शुरू होने वाली है।
- Glamour का चक्का जाम करने सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई 2025 Honda Livo बाइक
- न्यू अपडेट के साथ और 160 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक
- 15 % अधिक माइलेज के साथ मार्केट में उतरी न्यू TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक
- मात्र 6 हजार 900 रुपए की कीमत आज ही घर लेकर आएं Hero Xoom 125 स्कूटर
- मात्र 7 लाख के कीमत के साथ टाटा लेकर आ गई न्यू 2025 Tata Tiago कार, जानें फीचर्स