Tata Sumo Rocket VS Mahindra Bolero Sportz: आज हम आपको भारतीय SUV बाजार के 2 सबसे बेहरतीन SUVs के बारे में बताने जा रहे है, जिमसे दोनों SUVs अपने-अपने खूबियों के साथ आती है। भारतीय बाजार में Tata Sumo Rocket और Mahindra Bolero Sportz दोनों ही लोकप्रिय विककल्प है। दोनों ही SUV पॉवरफुल इंजन, मजबूत डिज़ाइन और आरामदायक सवारी के लिए जानी जाती है। तो आइये जानते हो आपके लिए कोन सी SUV बेहतर साबित होगा।
इंजन और परफॉरमेंस
Tata Sumo Rocket में आपको 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन देखने को मिल जाएगा, जो 120 पीएस पावर, 250 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह SUV आपको बेहतर त्वरण के साथ अधिक रेंज प्रदान करेगा।
वहीं बात की जाए Mahindra Bolero Sportz की तो इस SUV में आपको 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन देखने को मिलेगा, जो 75 पीएस पावर, 210 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस SUV में आपको काफी बेहतर माइलेज देखने को मिलेगा।
डिजाइन और फीचर्स
Tata Sumo Rocket का डिज़ाइन आपको मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिलेगा जिससे यह SUV और भी दमदार लुक देती है। इस SUV में आपको काफी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमे एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और साथ ही एबीएस, ईबीडी, और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।
बात करे Mahindra Bolero Sportz के डिज़ाइन की तो यह SUV में आपको काफी क्लासिक डिज़ाइन देखने को मिलेगा। इस SUV में आपको मैन्युअल एयर कंडीशनिंग, पावर विंडो और पावर स्टीयरिंग, एबीएस और एयरबैग, जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कीमत
Tata Sumo Rocket की कीमत की बात करे तो इस SUV की कीमत 7.99 लाख से 9.99 लाख रूपये के बिच हो सकती है। वहीं Mahindra Bolero Sportz की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 8.50 लाख से 9.99 लाख रूपये के बिच हो सकती है। दोनों ही SUV में आपको काफी बेहतर खूबियां देखने को मिली। आपके लिए कौन सी एसयूवी बेहतर है यह आपकी ज़रूरतों और प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है।
- 200 से अधिक की टॉप स्पीड के साथ सस्ते कीमत पर आई न्यू 2025 मॉडल Yamaha YZF R1 बाइक
- 1.69 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं Keeway K300 SF बाइक
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज