Upcoming Cars in March: आज हम आपको बताने जा रहे है भारतीय बाजार में, मार्च 2024 में लांच होने वाली धमाकेदार फोर व्हीलर के बारे में, जो आ रही दूसरी कारो को टक्कर देगी। BYD, Hyundai, और Mahindra जो अपने दमदार Cars को भारतीय बाजार में मार्च में लॉन्च करने वाली है।
Indian Upcoming Cars in March
तो मार्च में लॉन्च की जाने वाली सबसे मजेदार गाड़ी है BYD की तरफ से लॉन्च किया गया BYD Seal, और इसके बाद है Hyundai के तरफ से पेश किया गया Hyundai Creta N Line, और तीसरे नंबर पर 2024 Mahindra XUV300 है। आपको बता दे की BYD Seal एक इलेक्ट्रिक कार है और जबकि Hyundai Creta N Line और Mahindra XUV300 टर्बो पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियां हैं।
BYD Seal
BYD Seal जिसके लॉन्चिंग की बात करे तो इस कार को 5 मार्च को ही भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। और इसकी किमत 50 लाख रूपये से 60 लाख रूपये तक रखी गयी है।
इस कार में आपको 61.4kWh और 82.5kWh का दो बैटरी पैक मिलता है। और आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस कार में दो अलग अलग बैटरी पैक होने के कारण अलग अलग कीमत भी होगी जिसे आप अपने बैटरी के अनुसार सेट कर सकते है। वहीं इसकी माइलेज की बात करे तो यह कार एक चार्ज में 570 किलोमीटर लगभग चलेगी।
इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको 15 इंच का घूमने वाला टच स्क्रीन इंफॉटेनमेंट पैनल देखने को मिल जाएगा जिसमे आपको कई तरह के फीचर्स भी देखने को मिलते है। आप इसमें एक बार में दो मोबाइल वायरलेसली चार्ज कर सकते हैं, साथ ही इसमें हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स की सुविधा मिलती है। सुरक्षा के लिए इसमें ADAS सुइट फीचर भी शामिल है।
Hyundai Creta N Line
Hyundai Creta N Line के लॉन्चिंग की बात करे तो इस कार को 11 मार्च 2024 को लॉन्च किया जाएगा। इस कार में आपको मजेदार परफॉरमेंस और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिलेगी। इस कार की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 17.50 लाख (एक्स शोरूम) देखने को मिल सकता है।
इसमें आपको 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो 158hp/253Nm पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें 6 स्मूथ स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स है जो अलग चलने में एक्सपीरियंस देगा। हालांकि इसका इंटीरियर लुक आपको स्पोर्ट कार की तरह नहीं देखने को मिलेगा।
2024 Mahindra XUV300
2024 Mahindra XUV300 को सेगमेंट में 10 लाख के नीचे बहुत ही मजेदार कार होने वाली है। इसके लॉन्चिंग की बात करे तो इसका अभी कोई कन्फर्म लॉन्च डेट नहीं आया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा सकता है की इस कार को बह मार्च में ही लॉन्च कोय जा सकता है।
इसके इंटीरियर को देखा जाए तो आपको इसमें 15 पॉइंट इंच का घूमने वाला टच स्क्रीन इंफॉटेनमेंट पैनल मिलेगा, जिसमे आपको कई अन्य तरह के फीचर्स भी मिलेंगे।आप एक बार में दो मोबाइल वायरलेसली चार्ज कर सकते हैं, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स की सुविधा मिलेगी, और ADAS suite फीचर भी शामिल है जो सुरक्षा को बढ़ाता है।
- KTM की लूंगी से आग निकालने आई Yamaha FZ-F1 V3 बाइक
- 50 Kmpl के माइलेज के साथ इस नवरात्रि तहलका मचाने आई KTM Duke 125 बाइक
- शक्तिशाली इंजन और लग्ज़री फीचर्स के साथ आने वाली हैं Tata की Tata Altroz Facelift
- Creta का पत्ता साफ करने आ रही हैं Renault Dacia कार
- भारत की सबसे 400 cc बाइक Bajaj Pulsar NS 400Z के जानें डिटेल