Mahindra 5-Door Thar: महिंद्रा ने जब से अपनी Mahindra Thar 5 Door को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की खबर दी है, तब से ग्राहक इस 5 डोर थार वर्जन के लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस कार की कई बार टेस्टिंग हो चुकी है और अब इसकी लॉन्च डेट को लेकर भी कंपनी ने बड़ी जानकारी दी है। महिंद्रा की गाड़िया ग्राहकों को काफी जाय्दा पसंद आती है क्योकि महिंद्रा अपनी गाड़ियों को आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च करती है।
Mahindra के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, Rajesh Jejurikar के द्वारा जानकारी भी दी गयी है की इस 5 डोर थार को 2024 के मध्य में लॉन्च किया जायगा। इस कार को पूरी तरह से ऑन-रोड रेडी बनाने के लिए कई बार टेस्टिंग भी की गयी है।
यह हो सकता है नाम-
Mahindra थार के 5 डोर का Thar Armada नाम दिया जा सकता है। इस 5 डोर थार का अलग निर्माण लाइन पर बनाया जाएगा। घरेलू निर्माता ने हाल ही में मौजूदा तीन-दरवाजे मॉडल का Earth Edition पेश किया है। पांच दरवाजों वाला वेरिएंट तुलनात्मक रूप से अधिक प्रीमियम तरीके से स्थित होगा और इसका रेशियो बड़ा होगा।
2026 तक लॉन्च होगी Thar EV
साथ ही आपको बता दे की महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक थार को 2026 तक लॉन्च कर सकती है, और इसका कॉन्सेप्ट फॉर्म के माध्यम से दक्षिण अफ्रीका में फ्यूचरस्केप इवेंट में दिखाया गया था। इस इलेक्ट्रिक थार में आपको डिज़ाइन किए गए फ्रंट ग्रिल और बम्पर सहित अपडेट के साथ एक्सटीरियर में भी बदलाव देखने को मिल जाएंगे साथ ही इसमें एलईडी तकनीक को हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, टर्न सिग्नल और फॉग लैंप में शामिल किया जाएगा।
कैसा है एक्सटीरियर डिजाइन-
महिंद्रा थार अर्थ एडिशन के एक्सटीरियर की बात करे तो इसे मैट पेंट के एक विशेष शेड में तैयार किया गया है, जिसे कम्पनी ‘डेजर्ट फ्यूरी’ कहती है। साथ ही इसमें बी-पिलर्स और रियर फेंडर पर स्पेशल ‘अर्थ एडिशन’ बैज भी मिलते है, जिससे ये SUV बाकि के SUVs से अलग दिखती है। इसके लुक और डिज़ाइन की बात करे तो इसमें कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलती है।
और भी इसमें आपको कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है, जिसमे आपको रियर क्वार्टर ग्लास एरिया और रियर डोर हैंडल में बदलाव देखने को मिलेगा और टॉप-स्पेक वेरिएंट में नए 19-इंच के अलॉय व्हील होने की उम्मीद है। इसके केबिन में डुअल-टोन थीम होने की उम्मीद है। जिसमे अपडेटेड सेंटर कंसोल में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल आपको XUV700 जैसा देखने को मिल सकता है।
क्या है इंजन की खासियत ?
Mahindra Thar 5 Door में आपको 2.2L mHawk डीजल और 2.0L mStallion पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। Mahindra Thar 5 Door की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 15 लाख एक्स शोरूम होने की उम्मीद है।
- Glamour का चक्का जाम करने सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई 2025 Honda Livo बाइक
- न्यू अपडेट के साथ और 160 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक
- 15 % अधिक माइलेज के साथ मार्केट में उतरी न्यू TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक
- मात्र 6 हजार 900 रुपए की कीमत आज ही घर लेकर आएं Hero Xoom 125 स्कूटर
- मात्र 7 लाख के कीमत के साथ टाटा लेकर आ गई न्यू 2025 Tata Tiago कार, जानें फीचर्स