New Yamaha FZX Bike
Yamaha FZX: यामाहा लॉन्च करने जा रही है अपनी एक और धांसू बाइक जो बुलेट को देगी टक्कर। यामहा ने अपने बाइक को आधुनिक फीचर्स और किफायती कीमत के साथ पेश किया है। यामाहा भारतीय बाजार में एक नई रेट्रो बाइक, FZ-X, को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह बाइक कम्पनी की पहली 150 सीसी बाइक है जो डुअल चैनल ABS के साथ आती है।
आपको इस बाइक में गोल हेडलाइट, स्पष्ट विंडशील्ड, और सोने के रंग की मिश्र धातु का उपयोग किया हुआ देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें XPulse 200 जैसा फ्रंट विंग भी देखने को मिल सकता है। इसमें एक अद्वितीय अपग्रेड है, जो डुअल-चैनल ABS के साथ बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल करता है। तो आइये जानते आपको इस बाइक में क्या फीचर्स देखने को मिलते है।
New Yamaha FZ X के मुख्य विशेषताएँ
स्पेसिफिकेशन | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 149 सीसी |
माइलेज | 50 किलोमीटर प्रति लीटर |
प्रसारण | 5 स्पीड मैनुअल |
कर्ब वजन | 139 किलोग्राम |
ईंधन टैंक क्षमता | 10 लीटर |
सीट ऊँचाई | 810 मिमी |
New Yamaha FZ X बाइक के फ़ीचर्स
New Yamaha FZ X बाइक के फ़ीचर्स की बात करे तो इस बाइक में आपको बहुत से आधुनिक और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो इस बाइक को और भी दमदार बनाते है। यह बाइक यामाहा की पहली वाई-कनेक्ट ऐप के माध्यम से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आने वाली बाइक है। इस बाइक का मुकाबला Hero Xtreme 160R, TVS Apache RTR 160 4V, Honda X-Blade, Bajaj Pulsar NS160 और Suzuki Gixxer 155 जैसे बाइक्स से होने वाली है।
यह भी पढ़े: लौंडों की दिल की धड़कनो को बढ़ने आयी मार्केट में नयी Birla JF Electric Bike
New Yamaha FZ X बाइक का इंजन और ब्रेकिंग
Yamaha FZ X में आपको 149 सीसी FZS-FI प्लेटफॉर्म पर आधारित इंजन देखने को मिल जाएगा, जो सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है। यह इंजन 12.4 bhp और 13.3 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स, टेलिस्कोपिक फॉर्क्स, मोनो-शॉक सस्पेंशन, और सिंगल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक के साथ आता है। साथ ही इस बाइक में आपको लगभग 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज से देखने को मिलेगा।
New Yamaha FZ X बाइक की कीमत
Yamaha FZ X के कीमत की बात करे तो इस बाइक के एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत 1,16,800 रुपये है, जबकि ब्लूटूथ सहित लैस मॉडल की कीमत 1,19,800 रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) है। आपको बता दे की आप इस बाइक को काफी सस्ते फाइनेंस प्लान की सुविधा पर भी अपना बना सकते है। जो होली के सुबह अवसर पर ऑफर मिल रही है।
- 3 लाख के Discount के साथ अपने घर लाएं Maruti Invicto सेवन सीटर एसयूवी
- Duke 250 की ऐसी तैसी करने Hero लेकर आ रहा हैं Hero Xtreme 250R बाइक
- i10 की कीमत पर Maruti ने लोगो को दिया लग्जरी फीचर्स वाली Suzuki Dzire कार
- Suzuki ने भारत में 250 सीसी एडवेंचर टूरर सेगमेंट में की एंट्री, जानें कीमत और दमदार फीचर्स
- Hero फिर लॉन्च करेगी Karizma बाइक, मिलेगा पहले से इतना दमदार इंजन