ford explorer ev: फोर्ड एक्सप्लोरर ईवी के डिज़ाइन के बारे में बात करे तो इसमें आपको उल्टे डीआरएल, चंकी व्हील पैटर्न और एक एल-आकार के एलईडी हेडलैंप देखने को मिल जाएगा। वही इसके इंटरियर में आपको पोर्ट्रेट स्टाइल 14.6-इंच टचस्क्रीन गया है जिसे 30 डिग्री तक नीचे और ऊपर उठाया जा सकता है।
Ford कंपनी ने यूरोपीय बाजार में ford explorer ev को पेश किया था। MEB प्लेटफॉर्म के आधार पर यह कार एक माध्यम आकार की इलेक्ट्रिक कार है, जिसे वोक्सवैगन के सहयोग से बनाया है। यूरोप-स्पेक फोर्ड एक्सप्लोरर ईवी का निर्माण जर्मनी में स्थित निर्माता के कोलोन ईवी सेंटर में किया जा रहा है।
साथ ही इस कार में आपको डुअल-टोन मशीनीकृत मिश्र धातु के पहिये, काले ए-पिलर्स के साथ फ्लोटिंग छत और पारंपरिक दरवाज़े के हैंडल देखने को मिल जाएगा। इसके रियर में सी-आकार के एलईडी टेल-लैंप मिल जाता है। फोर्ड का दावा है कि एक्सप्लोरर ईवी में 470 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इस कार में आपको कई आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे, जिसमे फ्री-फ्लोइंग 5.0-इंच, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 17 लीटर मेगा कंसोल क्यूबी और डैशबोर्ड पर एक साउंडबार भी देखने को मिल जाएगा। कंपनी अपने इस कार को 2 वेरिएंट में पेश करेगी जिसमे एक ford explorer ev और explorer प्रीमियम होंगे। हलाकि कंपनी ने अभी तक आगामी EV की बैटरी और रेंज की जानकारी नहीं दी है।
लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का दावा है की ford explorer ev के बैटरी मात्र 25 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। साथ इसमें आपको बहुत ही सुविधाए मिल जाएगी जिसमे पार्किंग सहायता कैमरा और भी ऐसे ही सुविधाए। वहीं इस कार की कीमत की बात करे तो फोर्ड एक्सप्लोरर ईवी की कीमत लगभग 45,000 यूरो (लगभग 40 लाख रुपये, एक्स-शोरूम) से शुरू होने की संभावना है।
400 किलोमीटर की रेंज देगी यह गाड़ी
कंपनी के तरफ से अभी इस कार की पॉवरट्रेन की कोई जानकारी नहीं आई है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के आधार पे कहा जा सकता है की इसमें आपको 58kWh या 77kWh की बैटरी पैक से जुड़े सिंगल-मोटर या डुअल-मोटर सेटअप का इस्तेमाल देखने को मिल जाएगा। आपको बता दे की ये कार फुल चार्ज में 400 किलोमीटर तक की रेंज देती है।
- 200 से अधिक की टॉप स्पीड के साथ सस्ते कीमत पर आई न्यू 2025 मॉडल Yamaha YZF R1 बाइक
- 1.69 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं Keeway K300 SF बाइक
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज