फीचर्स और सेफ्टी से भरपूर Tata Nexon को 6 लाख में खरीदने का मौका, ये होगा फायदा

0

टाटा नेक्सॉन: आजकल भारत में लोग SUV सेगमेंट में मौजूद गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कई वाहन निर्माता देश के बाजार में अपनी नई तकनीक पर आधारित एसयूवी पेश कर रहे हैं। Tata Nexon कंपनी की एक दमदार SUV है। इसे भारत की सबसे सुरक्षित SUV कहा जा रहा है। कंपनी की इस एसयूवी में आपको दमदार इंजन के साथ ज्यादा माइलेज भी मिलता है। इसके अलावा कंपनी इसमें बेहतर सिटिंग कैपेसिटी के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स भी उपलब्ध कराती है।

देश के बाजार में Tata Nexon की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये तक है। हालांकि, कार्स24 की वेबसाइट पर इस एसयूवी को 6 लाख रुपये के बजट में खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि Cars24 वेबसाइट पुराने वाहनों की डील करती है। अगर आपका बजट कम है। तो आप एक बार इस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Tata NEXON XM 1.2 MANUAL पर मिलने वाले पहले ऑफर की बात करें तो इस SUV के 2018 मॉडल को आप Cars24 की वेबसाइट से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं. यह पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और पहली मालिक SUV है। इसे अब तक 58,008 किलोमीटर चलाया जा चुका है। दिल्ली में रजिस्टर्ड इस SUV को आप यहां से 6.18 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Tata NEXON XMA 1.5 ऑटोमैटिक पर मिलने वाले पहले ऑफर की बात करें तो इस एसयूवी के 2018 मॉडल को आप Cars24 की वेबसाइट से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह डीजल इंजन द्वारा संचालित है और पहली मालिक SUV है। इसे अब तक 94,046 किलोमीटर चलाया जा चुका है। दिल्ली में रजिस्टर्ड इस SUV को आप यहां से 6.18 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Tata NEXON XM PETROL MANUAL पर मिलने वाले पहले ऑफर की बात करें तो इस SUV के 2018 मॉडल को आप Cars24 की वेबसाइट से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। यह डीजल इंजन द्वारा संचालित है और पहली मालिक SUV है। इसे अब तक 88,706 किलोमीटर चलाया जा चुका है। हरियाणा में पंजीकृत इस एसयूवी को आप यहां से 6.30 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More