Suzuki GR86: इंडियन मार्केट में सुजुकी की कारों को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। जिसमे से एक सुजुकी GR86 भी है। ये एक स्पोर्टी 2-सीटर कार है। ये कार को कंपनी इंडियन मार्केट में 2024 में लॉन्च करने वाली है और इसके साथ ही ये कार अपनी पावरफुल इंजन, शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक के लिए भी लोगों के बिच बहुत फेमस है। आज हम इस रिपोर्ट में आपको ये कार के इंजन और इसके डिजाइन के बारे में भी बताने वाले है।
Suzuki GR86 की दमदार इंजन
अगर हम ये कार के इंजन की बात करे तो कंपनी ने ये कार में 2.4-लीटर का 4-सिलेंडर वाला इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की 228bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क आसानी से जनरेट कर लेती है और इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 6-स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी लगाया है। ये कार अपनी दमदार इंजन के साथ 0-100 किलोमीटर की स्पीड मात्र 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है।
Suzuki GR86 की हैंडलिंग
कंपनी ने ये कार में बहुत ही बेहतरीन हैंडलिंग का इस्तेमाल किया है। जो की रियर-व्हील ड्राइव लेआउट, एक टिकाऊ चेसिस और एक सस्पेंशन सिस्टम जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है जिस कारण से ये कार बहुत स्पीड में होने के बाद भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।
Suzuki GR86 की शानदार डिजाइन
अगर हम इस कार के डिजाइन की बात करे तो कंपनी ने ये कार को बहुत ही शानदार डिजाइन दिया है। जो की देखने में बहुत ही आकर्षक है जिस कारण से ये कार लोगों को बहुत पसंद आता है। कंपनी ने ये कार में एक चौड़ा फ्रंट ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और 18-इंच के अलॉय व्हील दिया है जो की ये कार को बहुत शानदार लुक देता है।
Suzuki GR86 की इंटीरियर
कंपनी ने ये कार के इंटीरियर को स्पोर्टी के साथ इस कार को आरामदायक भी बनाया है। कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में स्पोर्ट्स सीटें, एक लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे बहुत से फीचर्स को एड किया है। जिस कारण से ये कार का इंटीरियर बहुत ही शानदार दीखता है।
Suzuki GR86 की सुरक्षा
कंपनी ने ये कार में बहुत से फीचर्स के साथ साथ इस कार के सेफ्टी के लिए भी इसमें बहुत से फीचर्स दिए है। कंपनी ने ये कार में सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग, ABS, EBD, और ESC जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया है।
Suzuki GR86 की कीमत
अगर हम इस कार की कीमत की बात करे तो कंपनी ने ये कार की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन हमे कुछ मीडिया रिपोर्ट से पता चला है की कंपनी ये कार की कीमत ₹25 लाख से ₹30 लाख रूपये एक्स-शोरूम रख सकती है।
Suzuki GR86 की निष्कर्ष
कंपनी ने कहा है की ये कार वो लोगों के लिए बहुत ही खास होने वाली है जो लोग ड्राइविंग का रोमांच को बहुत पसंद करते है। तो वैसे लोगों के लिए ये कार बहुत ही खास होने वाली है क्योंकि ये कार में कंपनी ने पावरफुल इंजन, शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक दिया है।
Suzuki GR86 की अतिरिक्त जानकारी
कंपनी की ये कार इंडियन मार्केट में आने के बाद टोयोटा GR86 जैसी कारों को टक्कर देने वाली है और इसके साथ ही ये कार भारत में CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) किट के रूप में लाई जाएगी। कंपनी ये कार को 2024 के स्टार्ट में ही लॉन्च कर सकती है।
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत
- अतरंगी डिजाइन के साथ इंडियन मार्केट में उतरी Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक
- Ola का Lola बनाने सिंगल चार्ज में 100 Km की रेंज के साथ आई Zelio X-Man 2.0
- Honda SP 125 को बर्बाद करने आई Bajaj Pulsar N125, कीमत सिर्फ ?