Mahindra Thar EV: अगर आप भी इस वर्ष इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं पर आपको इलेक्ट्रिक कार में भी पेट्रोल और डीजल कार वाला रोला जमाना है तो आपके लिए ही महिंद्रा अपनी नई इलेक्ट्रिक Thar EV को लॉन्च करने जा रही हैं।
यह एसयूवी Thar टू डोर की इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। जिसमे आपको वही रोला और पावर दिखाने का मौका मिलने वाला हैं। इसके साथ ही यह ऐसी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी जो एक बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आयेगी। तो आईए जानते है की कब होगी ये इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च और क्या क्या बेहतरीन देखने मिलेगा इसमें ।
Mahindra Thar EV का स्टाइलिश फीचर्स
बात इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी की करे तो आपको इसमें बाहरी आइने के जगह ORVMs कैमरा मिलने वाला है, फुल एलईडी प्रोजेक्टर लाइट सेटअप, एलईडी DRLs, इंटिरियर में टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम के साथ एडवांस ड्राईवर स्क्रीन मिलने वाला है, वेंटिलेटर सीट, सुरक्षा के लिए 8 एयर बैग्स, ऑटोमैटिक डिम्मिंग IRVM, लेवल 2 ADAS सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, गूगल GPS नेविगेशन जैसे कई अन्य आधुनिक सुविधाओं से यह एसयूवी लैस होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक
Mahindra Thar EV का Launch Date
बात इस एसयूवी की लॉन्च डेट की करे तो महिंद्रा ने फिलहाल इसके लॉन्चिंग की जानकारी को सांझा नही किया है। लेकिन कई उच्च मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह Thar इलेक्ट्रिक एसयूवी इंडियन मार्केट में 2025 के मार्च माह में लॉन्च कर दिए जाएंगे जिसके लगभग एक दो हफ्तों में इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी और उसके एक दो हफ्तों के बाद डिलीवरी। क्या आप इस ईवी एसयूवी को खरीदेंगे हमे कॉमेंट कर जरुर से बताएं।
Mahindra Thar EV की कीमत
यदि आप 2025 में एक नई इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए महिंद्रा की आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी Thar EV एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता हैं। जिसमे आपको सभी एडवांस फीचर्स और शक्तिशाली बैटरी पैक मिलने वाला है। इसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 19 से 23 लाख रूपये तक होने संभावना है।
यह भी पढ़ें:- 150 Km की रेंज और मात्र 77,00 रूपये का डाउन पेमेंट पर आज ही लाए Honda Optima CX 5.0 स्कूटर
Mahindra Thar EV का परफॉमेंस
इस एसयूवी को भी महिंद्रा BE 6 और XEV 9e के जैसा ही शक्तिशाली और आकर्षित डिजाइन के साथ मार्केट में लॉन्च करेगा जिसमे आपको 80 किलोवाट का बैटरी पैक के साथ AVW APP 550 मोटर को सम्मिलित किया मिलेगा जिसकी वजह से यह इलेक्ट्रिक एसयूवी आपको 290 Bhp तक का हॉर्स पावर और 570 Nm तक का टॉर्क निकाल कर देगी। इसके आलवे यह एसयूवी अपनी बैटरी पैक की सहायता से आपको 600 किलोमीटर तक का रेंज भी प्रदान करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- गरीबों की Mini Copper की बनकर Hyundai Casper स्मार्ट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें डीटेल