Honda Hornet 2.0: होंडा पर भारत में लोग एक सस्ते कीमत पर स्टाइलिश और पावरफुल बाइक बनाने के नाम से जानते हैं । होंडा ने 2025 में अपनी एक और नई बाइक Honda Hornet 2.0 को भारत में पेश किया हैं। जिसमे आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स, एक शक्तिशाली इंजन और कई सुविधाएं शामिल की गई हैं। जो इस बाइक को सबसे अलग और अनोखा बनाता हैं।
Honda Hornet 2.0 का पावरफुल इंजन
इसमें होंडा ने 185.2 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया हैं। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गीयर बॉक्स के साथ चैन ड्राइव ट्रांसमिशन को जोड़ा गया हैं। जिसके कारण यह बाइक 17.9 Ps का हॉर्स पावर के साथ 17 Nm का मैक्स टॉर्क उत्पन्न करता हैं। इसके अलावा यह इंजन आपको 55 किलोमीटर तक का जबर्दस्त माइलेज प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:- फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली हैं Tata Tiago EV कार
Honda Hornet 2.0 का नया क्लासी फीचर्स
होंडा ने इस बाइक को अपडेट करते हुए इसमें कई नए और क्लासी फीचर्स को शामिल किया हैं। जिसमे कलर एनालॉग कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, फोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेयर, हाई स्पीड अलर्ट, फ्रंट में गोल्डन यूएसडी फ्रॉक सस्पेंशन तो बैक में मोनो शॉक अब्जॉर्ब सस्पेंशन ऑफर किया जाता हैं।
यह भी पढ़ें:- साल 2025 में मात्र 2025 रुपए के EMI प्लान पर घर लेकर आएं Hero Super Splendor बाइक
Honda Hornet 2.0 का ब्रेकिंग सिस्टम
बात इसके ब्रेकिंग सिस्टम की करे तो इसमें फ्रंट में पहले से मजबूत 276 MM साइज का सिंगल डिस्क ब्रेक और बैक में 220 MM साइज का डिस्क ब्रेक लगाया गया हैं। जिससे यह बाइक अचानक रोकने पर भी अधिक फिसलती और डगमगाती नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- Yamaha का परचम लहराने अगले महीने ही मार्केट में दाखिल होगी Yamaha Nmax 155 स्कूटर
Honda Hornet 2.0 की कीमत
अगर आप भारत में एक स्पोर्ट्स लुकिंग बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Honda Hornet 2.0 एक अच्छा और किफायती विकल्प हो सकता हैं। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 1.23 लाख रूपये सुनिश्चित किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- 65 Km का माइलेज और आकर्षित स्पोर्टी डिजाइन के साथ आई 2025 की नई Bajaj Pulsar N125
Honda Hornet 2.0 का नया सस्ता फाइनेंस प्लान
अगर आपके पास 2025 में पैसों की तंगी चल रही हैं जिसके कारण आप इस बाइक को पूरा कैश में नहीं खरीद सकते हैं तो आपके लिए इसपर फाइनेंस प्लान भी जारी किया गया हैं। जिसमे आपको 23 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करना होता हैं। जिसके बाद इसमें आपको 9 प्रतिशत के ब्याज दर पर अगले तीन साल के लिए 3527 रूपए का मंथली ईएमआई का भुगतान करना पड़ता हैं।
यह भी पढ़ें:- TVS और Bajaj की हालत टाइट करने आ गई न्यू Honda Activa 125 स्कूटर