Bajaj Pulsar N125: Bajaj भारत में मजबूत और शक्तिशाली बाइक बनाने और उसको बेचने के लिए प्रसिद्ध हैं। इस बाइक ने भारत में स्पलेंडर और होंडा SP Shine 125 जैसी बाइक की हालत टाइट कर रखी हैं। इस बाइक में आपको सस्ते कीमत पर क्वाल्टी फीचर्स ऑफर किया जाता हैं। जिससे यह बाइक कम समय में भारत के कई हिस्सों में प्रसिद्ध हो चुकी हैं। लोग इसे अपनी रोजाना के कार्यों को और भी जल्दी और आसान बनाने के लिए इस बाइक को जम कर खरीद रहे हैं। तो आइए दोस्तों आज जानते हैं इस बाइक में क्या हैं ऐसा खाश ।
Bajaj Pulsar N125 का शक्तिशाली इंजन
बजाज ने इसमें नई एयर कूल्ड 124.59 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया हैं। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन को जोड़ा गया हैं। जिससे यह काफी शनदार 12 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 11 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करता हैं। जिसके सहारे यह बाइक 65 किलोमीटर तक का माइलेज भी प्रदान करता हैं। इसके साथ ही यह 125 सीसी बाइक में सबसे फास्ट बाइक के सूची में भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- TVS और Bajaj की हालत टाइट करने आ गई न्यू Honda Activa 125 स्कूटर
Bajaj Pulsar N125 का कीमत
अगर आप वर्ष 2025 में आपने लिए एक किफायती स्पोर्ट लुकिंग बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Pulsar N125 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। जिसकी कीमत भारत के मुंबई में एक्स शोरूम 98 हजार 987 रुपए सुनिश्चित किया गया हैं। इसके अलावा बाकी खर्च जैसे इंश्योरेंस और टैक्स को भी जोड़ दिया जाए तो यह बाइक ऑन रोड भारत में लगभग 1.20 लाख रुपए को छू जाता हैं। लेकिन यदि आप इस बिन को अलग शहरों या राज्यो मे पता करेंगे तो कीमत में तोड़ा बहुत उतार चढ़ाव भी देखने मिल सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 1552 रूपये की मंथली EMI पर घर लाएं Bajaj Pulsar 125 बाइक
Bajaj Pulsar N125 का आधुनिक तकनीक
बजाज ने इस नई 125 सीसी बाइक को 2025 की लेटेस्ट टेक्नालॉजी वाले फीचर्स से लोड किया हैं। जिनकी वजह से यह बाइक बीना अधिक बल लगाते बहुत से कार्य पूरा कर देती हैं। इसमें आपको कलर डिजीटल डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शंस, मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर, सेल्फ स्टार्ट बटन, हॉर्न बटन और बैक में हेलोजन स्टॉप लाइट जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं। जो आपको बिना किसी अधिक बल के काम पूरा कर देता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 4833 रुपए के मंथली ईएमआई पर आज ही लाएं Royal Enfield Classic 350, जाने ब्याज दर
Bajaj Pulsar N125 का ब्रेकिंग सिस्टम
बजाज ने इस बाइक को एडवांस के साथ ही काफी सुरक्षित भी निर्मित किया हैं । इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट में 240 MM साइज का सिंगल डिस्क ब्रेक और बैक में 130 MM साइज का ड्रम ब्रेक जो इस बाइक को हाई स्पीड पर भी सुरक्षित रुकने में मदद करती हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर लेटेस्ट फीचर्स वाली Honda Shine को लाएं घर, लगातार बढ़ रही हैं डिमांड
Bajaj Pulsar N125 का सस्पेंशन सिस्टम
बजाज की इस नई 125 सीसी बाइक में आगे की ओर 25 MM साइज का टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में रेयर मोनो शॉक सस्पेंशन ऑफर किया जाता हैं। जिसकी मदद से यह गांव मोहल्ले के खराब सड़क पर भी आपको बिना अधिक झटके दिए वहा से निकाल पता हैं।
यह भी पढ़ें:- Tata Punch EV की सबसे और फायदेमंद EMI प्लान, फुल डीटेल
Bajaj Pulsar N125 का फायदेमंद EMI प्लान
अगर आपके पास 2025 में बजट की कमी हो रही हैं पर आपको आपने लिए यह 125 सीसी बाइक को खरीदना हैं। जिससे आप आपने रोजाना के कामों को आसानी से पूरा कर सके तो आपके लिए इसपर एक सस्ता और फायदेमंद फाइनेंस प्लान भी जारी किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- किफायती EMI प्लान और कई स्टाइलिश डिजाइन के साथ दो वैरिएंट में खरीदे TVS Raider 125 बाइक
जिसमे आपको 20 हजार रूपये का डाउन पेमेंट किया जायेगा। जिसके बाद बच एक लाख रूपये का 10 प्रतिशत के ब्याज दर पर अगले तीन साल के लिए लोन कर के ईएमआई प्लान जारी किया जाएगा जिसमे आपको हर महीने 3611 रुपए मंथली ईएमआई के रूप में भरना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:- मात्र 20 हजार रुपए की कीमत और 3611 रुपए का मंथली EMI पर आज ही घर लाएं Honda PCX 160 स्कूटर