Hyundai Casper: अगर आप एक मिडिल क्लास फैमिली के घराने से आते है और आपको 2025 में एक लग्जरी कार खरीदने का विचार बना रहे हैं जिसमे एक शानदार इंटीरियर स्पोर्टी डिजाइन जो दूर से ही सबके आखों में दिखाई पड़ने लगे जिसके बाजार में उतरते ही सभी लोगों की नजरे बस आप पर ही टिकी रहे तो इन्हीं खूबियों के साथ 2025 में हुंडई अपनी न्यू कार जिसको अभी से ही Mini Copper का कॉपी कहा जाने लगा है Hyundai Casper उसकी अपडेटेड वर्जन लॉन्च करने वाली हैं इसमें आपको कई नए और एडवांस फीचर्स इसमें नजर आने वाले हैं तो आइए इसे ही जानते हैं विस्तार में।
Hyundai Casper की कीमत
अगर आप 2025 के आगमन की खुशी में आपने लिए एक बजट कीमत वाली चार पहिया खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके सपने को पूरा करने के लिए ही Hyundai अपनी नई कार Hyundai Casper को कई आधुनिक और आरामदायक फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 7.3 लाख रूपये से शुरू होने वाली है लेकिन यदि कंपनी इसके वैरिएंट को भी लॉन्च करती है तो कीमत में थोड़ा उछाल भी देखने मिल सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- 150 Km की रेंज और मात्र 77,00 रूपये का डाउन पेमेंट पर आज ही लाए Honda Optima CX 5.0 स्कूटर
Hyundai Casper का स्मार्ट फीचर्स
इस कार की अगर आप स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर/ड्राईवर स्क्रीन, सिंगल सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, फ्रंट ड्राइवर और पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट के साथ रिस्ट्रेन सिस्टम, सभी टायर में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं। जो इसको एक स्मार्ट और एडवांस कार बनाती हैं।
यह भी पढ़ें:- USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट और 160 सीसी के इंजन के साथ आ रही हैं 2025 Honda Unicorn बाइक
Hyundai Casper का परफॉमेंस
फीचर्स की जानकारी तो हासिल कर ही लिया तो आइए अब जानते है परफॉमेंस उत्पन्न करने वाले इंजन के बारे में इस कार में आपको दो इंजन का ऑप्शन दिया जाता है 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन जो 78 Ps का हॉर्स पावर और 98 NM का टॉर्क निकालने में मदद करती हैं। वही दूसरा इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें:- अब 125 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ वर्ष 2025 में आने वाली हैं New Hero Splendor 125 बाइक
जो इसको 100 Ps का हॉर्स पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं। यह दोनो इंजन अपने आप काफी शक्तिशाली है जो आपको एक बेहतरीन पैरोमैंस निकाल कर देते हैं। इसके अलावा यह कार आपको पेट्रोल इंजन से एक लीटर ईंधन में 22 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है तो वही टर्बो पेट्रोल इंजन से यह कार आपको 18 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर दे देती हैं।
Hyundai Casper का Launch Date
बात इसकी लॉन्च की करे तो यह भारतीय बाजार में आपको 7.3 लाख की कीमत में 24 फरवरी 2025 को लॉन्च होगी। तो अगर आप 2025 में कार खरीदना चाटे है वो भी बजट में तो आप इसको एक बार चेक आउट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 87,00 का डाउन पेमेंट करके 60 Km की माइलेज के साथ आने वाली Honda Activa 6G स्कूटर को लाए घर