2025 Upcoming Car: अब आने वाला दिनों में पूरी दुनिया में 99 प्रतिशत चार पहिया इलेक्ट्रिक ही होने वाले हैं। इसी को देखते हुए भारत में भी कई बड़ी कम्पनियों ने अपना अपना एडवांस सुविधाओं वाले ईवी कार को लॉन्च करना जारी कर दिया है। तो उसी सिलसिले में आज हम जानेंगे ऐसी इलेक्ट्रिक कार की जानकारी जो 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली हैं। तो आईए शुरू करते हैं।
Hyundai Creta EV
हुंडई 2025 के आगामी महीनों में ही Creta की इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने वाली हैं। खबरों की माने तो इस एसयूवी में एक सुरक्षित और पावर फुल बैटरी पैक मिलने वाला हैं जिसके कारण यह कार 650 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगी।
इसके अलावा इसका डिजाइन काफी हद तक पेट्रोल वैरिएंट कार के जैसा ही होने वाला है बस थोड़े बहुत हेड लाइट और फ्रंट ग्रिल में बदलाव देखने मिलता सकता हैं। इसके साथ ही इसका इंटीरियर का नक्शा बदल दिया जायेगा गुप्त खबरों के अनुसार यह बताया जा रहा है की इसमें भी महिंद्रा की 9e के जैसा ही 3 स्क्रेन मिलेगा । तो आपका क्या कहना है इस आगामी इलेक्ट्रिक कार के बारे अवश्य टिपण्णी करें।
Toyota Urban Cruiser EV
टोयटा की यह अर्बन क्रूज़र ईवी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार हैं। जिसे भारत की जनता मारुति सुजुकी की eVX की कॉपी भी बता रहे हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को टोयोटा इंडियन मार्केट में 2025 के स्टार्टिंग महीनों में ही लॉन्च करेगी। इसमें आपको 61 किलो वाट का सुरक्षित बैटरी पैक ऑफर किया जायेगा ।
यह भी पढ़ें:- कार में मोटर साइकिल का मजा देने आ गई न्यू MG Comet EV कार
जिसकी वजह से यह ईवी कार आपको 600 किलोमीटर से अधिक का रेंज निकाल कर देगी। इसके अलावा इसका डिजाइन काफी आकर्षित है और इंटीरियर डार्क ब्लैक में डिजाइन किया गया हैं। जिसमे अनगिनत एडवांस टेक्नालॉजी ऑफर की गई हैं।
यह भी पढ़ें:- 102 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाली Honda Activa E को खरीदे सस्ते कीमत पर
Skoda Kodiaq
स्कोडा की यह दूसरी कार है जिसकी लॉन्चिंग वो 2025 में करने वाला है यह एक लग्जरी कार होने वाली हैं जिसे स्कोडा 2025 के स्टार्टिंग महीनों में लॉन्च करेगा । इस सेडान कार में आपकों 2.0 लीटर TSI इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसकी वजह से यह सेडान कार आपको 6.4 सेकेंड के भीतर 0 से 100 की स्पीड से अवगत करवा देता है। इसके अलावा इसका डिजाइन BMW की सेडान कार M5 ke जैसा दिखाई पड़ता हैं। इसके भीतर आपको एक बोल्ड और स्पोर्टी इंटीरियर मिलता हैं जो इसकी सोभा बढ़ता हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर 456 Km की रेंज के साथ आने वाली Mahindra XUV 400 को लाएं अपने घर
MG Cyberster
एमजी की यह भारत में आने वाली पहली सुपर कार होने वाली हैं जो दो सीटर कार होने वाली हैं। यह आपके फॉर्च्यूनर के बजट में 2025 में भारत में एंट्री लेगी इसके अलावा इसमें एक पावरफुल बैटरी पैक ऑफर किया गया हैं। जिसके सहायता से यह कार आपको 570 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती हैं। इसके साथ ही इसका डिजाइन किसी पेट्रोल वैरिएंट सुपर कार से कम नहीं है। यह भारत में लॉन्च होगी तो आप इसे खरीदेंगे हमे कॉमेंट में अवश्य बताएं।
यह भी पढ़ें:- 24,999 की कीमत पर आज ही KTM Duke 250 को लाएं घर