Yamaha Nmax 155: यामाहा की 2025 की लेटेस्ट स्कूटर अब कुछ ही हफ्तों के भीतर भारतीय मार्केट में सार्वजनिक होने वाली हैं। जिसमे यामाहा ने हद से ज्यादा एडवांस फीचर्स और पावर को शामिल किया हैं। जिसके करण यह बाइक इंडिया में Bajaj और TVS की स्कूटर का हालत खस्ता करने वाली हैं। तो आइए दोस्तों जानते हैं इस स्कूटर में कितना एडवांस फीचर्स हैं विस्तार में…
Yamaha Nmax 155 का शक्तिशाली इंजन और माइलेज
इसमें यामाहा ने लिक्विड कूलर मोटर 155 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया गया हैं। जो इस स्कूटर को 15 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 13.5 Nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करता हैं। इसके अलावा यही इंजन आपको Yamaha Aerox 155, R15 V4 और MT 15 में भी लगाया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- TVS और Bajaj की हालत टाइट करने आ गई न्यू Honda Activa 125 स्कूटर
Yamaha Nmax 155 का एडवांस फीचर्स
इस अपकमिंग स्कूटर की जबरदस्त फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुल एलईडी हेड लाइट के साथ DRLs, वाईफाई कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन कनेक्टिविटी, म्यूजिक प्लेयर, यूएसबी चार्जर पोर्ट, हेलोजन स्टॉप लाइट, ड्यूल डिस्क ब्रेक, पैनिक ब्रेक अलर्ट ड्यूल ABS चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- 65 Km का माइलेज और आकर्षित स्पोर्टी डिजाइन के साथ आई 2025 की नई Bajaj Pulsar N125
Yamaha Nmax 155 का Launch Date
इस स्कूटर को भारतीय मार्केट में यामाहा 2025 के फरवरी महीने में लॉन्च की तैयारी में जुटा हुआ हैं। लॉन्च के बाद यह स्कूटर TVS और Bajaj जैसी कंपनियों के स्कूटर को टक्कर देगी। जिसके बाद Yamaha का परचम लहराया जायेगा ।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर लेटेस्ट फीचर्स वाली Honda Shine को लाएं घर, लगातार बढ़ रही हैं डिमांड
Yamaha Nmax 155 की कीमत
अगर आप भारत में एक स्टाइलिश डिजाइन वाला स्कूटर खरीदने का विचार बना रहे है तो आपके लिए Yamaha Nmax 155 एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता हैं। जिसकी कीमत अभी तक यामाहा द्वारा सुनिश्चित नहीं किया गया हैं। पर कई विशेषज्ञों का कहना हैं की इस स्कूटर की कीमत मुंबई एक्स शोरूम 1.35 लाख रूपये तक पहुंच सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 4833 रुपए के मंथली ईएमआई पर आज ही लाएं Royal Enfield Classic 350, जाने ब्याज दर