Hero Super Splendor: कमाल के डिजाइन और पावर के दम पर 2025 की नई मॉडल Hero Super Splendor भारतीय मार्केट में Honda Shine और Pulsar NS 125 जैसी बाइक के बिक्री को गिराने आ गई हैं। यह बाइक इंडिया में कामगारों और अधिक सफर करने वाले लोगों के लिए लॉन्च किया गया हैं। जिसमे लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया हैं।
Hero Super Splendor का ताकतवर इंजन
इस नई 2025 Super Splendor me हीरो ने एक शक्तिशाली 125 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 पेट्रोल इंजन को शामिल किया हैं। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गीयर बॉक्स को जोड़ा गया हैं। जिससे यह बाइक 8 Ps का हॉर्स पावर के साथ 11 Nm का मैक्स टॉर्क उत्पन्न करता हैं। इसके अलावा यह बाइक 110 किलोमीटर तक का टॉप स्पीड पर भाग सकती हैं। इसके अलावा यह बाइक अपनी इंजन की सहायता से आपको एक लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता हैं।
Hero Super Splendor का सस्पेंशन सिस्टम
बात इसके सस्पेंशन सिस्टम की करें तो इसमें आपको फ्रंट में टेल्सकॉपिक हाइड्रोलिक अब्जॉर्ब सस्पेंशन और बैक साइड में 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्ब सस्पेंशन देखने मिलता हैं। जिसके सहायता से यह बाइक आपको खराब सड़क पर भी बिना किसी ठोकर के आपके मंजिल तक पहुंचती हैं।
यह भी पढ़ें:- Yamaha का परचम लहराने अगले महीने ही मार्केट में दाखिल होगी Yamaha Nmax 155 स्कूटर
Hero Super Splendor का एडवांस फीचर्स
इस बाइक में हीरो ने काफी शनदार और आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया हैं। जिसमे आपको एक लंबा कंफर्टेबल सीट, हाई HIPL हेड लाइट, फूली डिजिटल स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जर पोर्ट, सेल्फ स्टार्ट बटन, हजर्ड्स लाइट जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- 65 Km का माइलेज और आकर्षित स्पोर्टी डिजाइन के साथ आई 2025 की नई Bajaj Pulsar N125
Hero Super Splendor का कीमत
2025 के शुरुआत आप एक किफायती बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमे आपको एडवांस फीचर्स, शक्तिशाली इंजन और दमदार माइलेज मिले तो आपके लिए Hero Super Splendor एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में मुंबई एक्स शोरूम 77 हजार 407 रुपए सुनिश्चित किया गया हैं। लेकिन यही बाइक अगर आप किसी भिन्न भिन्न शहरों से खरीदते हैं तो कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- TVS और Bajaj की हालत टाइट करने आ गई न्यू Honda Activa 125 स्कूटर
Hero Super Splendor का फाइनेंस प्लान
अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए उतावले हो रहे हैं पर आपके पास अभी उतना बजट नहीं है तो आप इसे फाइनेंस भी करवा सकते हैं जिसमे आपको 20 हजार रूपये का डाउन पेमेंट देना होता हैं। जिसके बाद 9 प्रतिशत के ब्याज दर पर अगले 36 महीनों के लिए लोन किया जायेगा जिसमे आपको 2025 रुपए का मंथली ईएमआई के रूप में भुगतान करना होता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 4833 रुपए के मंथली ईएमआई पर आज ही लाएं Royal Enfield Classic 350, जाने ब्याज दर