Toyota Innova Hycross: भारत के ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री में Toyota ने धमाल मचाया हुआ आपको जानकारी नहीं है तो बता दें की Toyota की Toyota Innova Hycross एसयूवी ताबड़ तोड़ बिक्री कर रही हैं तो आज इसी को लेकर आइए जानते हैं क्या खास है इस एसयूवी में।
Toyota Innova Hycross के आधुनिक फीचर्स
इस Toyota Innova Hycross में हमें 25.62 cm का टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम के साथ एप्पल ब्रांड का ऑटो एंड्रॉइड कार प्ले सिस्टम, मल्टी जोन ऑटो मेटिक एयर कंडीशनर कंट्रोल, ऑटो डिम्मिंग IRVM, फ्रंट रॉ के ड्राइवर और पैसेंजर सीट वेंटीलेटेड, पीछे वाले रॉ की सीट ऑटोमन के साथ लॉन्ग स्लाइड सीट दिया गया हैं,
पैंडल सिफ्टर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड ड्राइविंग मोड सिलेक्टर बटन, पैरानॉमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा व्यू, डिजीटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आत्धुनिक फीचर्स को इस एसयूवी में सुनिश्चित किया गया हैं।
Toyota Innova Hycross का बावल इंजन पावर
Toyota Innova Hycross एसयूवी ममें दो इंजन विकल्प मिलता हैं: पहला 2.0 लीटर WTi पेट्रोल इंजन जिससे यह 173 Ps का हॉर्स पावर और 209 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। दूसरा 2.0 लीटर पैट्रोल हाइब्रिड इंजन जो 185 का हॉर्स पावर के साथ 206 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं।इस एसयूवी के इंजन को CVT और eCVT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं।
Toyota Innova Hycross का भाव
अगर आपको भी एक फैमिली एसयूवी की जरूरत है और एक फैमिली के लिए सेवन सीटर एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो टोयोटा की Toyota Innova Hycross एक बेस्ट विकल्प हो सकती हैं इस एसयूवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 19.77 लाख रूपये से शूरू होकर 30.98 लाख रूपये तक जाती हैं।
Toyota Innova Hycross Mileage
Toyota की सेवन सीटर एसयूवी Toyota Innova Hycross जितना कीमत में लाज़वाब हैं उतना ही माइलेज में भी आपको नहीं पता तो बता दें की यह एसयूवी 23 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Toyota Innova Hycross की फायदे
Toyota Innova Hycross एक बड़ी सेवन सीटर एसयूवी हैं जो कही भी ऊबड़ खाबड़ सड़क पर आराम से चल लेती हैं इसके लिए इसमें Toyota ने 185 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 2850 mm का व्हील बेस, 4755 mm का लंबाई, 1845 mm का चौड़ाई, 1795 mm की ऊंचाई को शामिल किया है तभी यह एसयूवी एक बेस्ट एसयूवी बनती हैं।
Toyota Innova Hycross के कलर ऑप्शन
Toyota की Innova Hycross में हमे सात कलर ऑप्शन मिलता हैं: अगेहा ब्लैकिश, अवंत ग्रांड ब्रॉन्ज, एटीट्यूड ब्लैक, सुपर व्हाइट, प्लेटिनम व्हाइट, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, मैटेलिक सिल्वर।
यह भी पढ़ें:-
Mahindra XUV 700 का मार्केट डाउन करने आई Hyundai Alcazar Facelift कार
331 Km की रेंज के साथ मात्र 9.99 लाख की क़ीमत के साथ आई MG Windsor EV
मात्र 10 लाख की कीमत पर Kia ने लॉन्च किया न्यू Kia Sonet
Tata Harrier की कीमत गिराने दमदार फीचर्स के साथ आई न्यू Nissan X-Trail एसयूवी
कम कीमत पर लग्जरी फीचर्स के मजे देने आई Citroen Basalt कार
140 Kmph की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुई Triumph Speed T4 बाइक