Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai ने Mahindra जैसी बड़ी कंपनी को एक्सयूवी को टक्कर देने के लिए अपनी नई कार Hyundai Alcazar Facelift को मार्केट में उतारा दिया है। यह कार Hyundai की एक सेवन सीटर हैं जिसमें जलवा जलाल कर देने वाले फीचर्स मिलते हैं।
Hyundai Alcazar Facelift का इंटिरियर
Hyundai की सेवन सीटर कार Hyundai Alcazar Facelift के इंस्टीरियर में कंपनी ने फुल ब्राउन और ब्लू कलर का थीम दिया है जो देखने में काफी यूनिक और कूल लगता हैं इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का वर्चुअल ड्यूल डिस्प्ले जिसमें इन्फोमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनो अटैच हैं, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ पहला रॉ पावर में एडजेस्टेबल सीट, पैरानॉमिक सनरूफ के साथ एंबिएंट लाइट सिस्टम को इसमें शामिल किया गया हैं।
Hyundai Alcazar Facelift का इंजन पावर
इस Hyundai Alcazar Facelift में दो इंजन विकल्प मिलता हैं पहला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं जिसके कारण से यह कार 158 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 253 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं वहीं दूसरी 1.5 लीटर डीजल इंजन जो 114 Bhp का हॉर्स पावर और 250 Nm का टॉर्क बनाती हैं। इस कार के इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड मैनुअल और 6-AMT के साथ 7-स्पीड DCT गियर बॉक्स से अटैच किया गया हैं।
Hyundai Alcazar Facelift का आर्कषक डिजाइन
इस सेवन सीटर कार Hyundai Alcazar Facelift की डिजाइन को देंखे तो इसमें पहले से बिलकुल नया H आकार का एलईडी DRLs, वाइड ग्रिल और नया बंपर के साथ स्प्लिट एलईडी हेड लैंप, वर्टिकल एलईडी टेल लैंप्स के साथ बैक में नया बंपर, 18 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, चुंकियर रेल के साथ साइड में स्कर्ट्स देखने मिलता हैं।
Hyundai Alcazar Facelift की सुरक्षा
इस कार में Hyundai ने जितना फीचर्स के ऊपर ध्यान दिया है उतना ही इसके सुरक्षा का भी खयाल किया गया हैं जिसके लिए इसमें लेवल 2 ADS सिस्टम के साथ फॉरवर्ड कोलिशन, कीप एसिस्ट, और ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया हैं इसके अलावा इसमें 6 एयर बैग्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे सुरक्षा इक्यूमेंट को इसमें शामिल किया गया हैं।
Hyundai Alcazar Facelift का कलर ऑप्शन
इस नई लॉन्च हुई सेवन सीटर कार Hyundai Alcazar Facelift में कंपनी ने आठ प्रीमियम लुक वाले कलर ऑप्शन को शामिल किया है जिनमें हमे Abyss Black, Altas White, Altas White Dt, Flery Red, Robhust Emrald, Staary Night, Khaki, Taitan Grey कलर को शामिल किया गया हैं।
Hyundai Alcazar Facelift की कीमत
अगर आप भी Hyundai की इस लाज़वाब कार के फीचर्स और अन्य चीजों को जान इसके दीवाने बन चुके हैं और इसे खरीदने का मन बन रहे हैं तो जानकारी दे दे की इस कार की एक्स शोरूम कीमत इंडिया में मात्र 14.49 लाख रूपये हैं।
यह भी पढ़ें:-
Tata Harrier की कीमत गिराने दमदार फीचर्स के साथ आई न्यू Nissan X-Trail एसयूवी
331 Km की रेंज के साथ मात्र 9.99 लाख की क़ीमत के साथ आई MG Windsor EV
मात्र 10 लाख की कीमत पर Kia ने लॉन्च किया न्यू Kia Sonet