MG Windsor EV: MG ने इस बार Mahindra और Tata जैसी कंपनी को भी अपने इलेक्ट्रिक कार के दम पर पीछे छोड़ दिया है MG ने फिलहाल में ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV को मार्केट में केवल 9.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम की कीमत और 331 किलो मीटर की रेंज के साथ लॉन्च किया है।
MG Windsor EV के बेहतरीन फीचर्स
इस लाज़वाब इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV में लेवल 2 ADAS सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा व्यू, रिक्लाइनिं सीट्स, 604 लीटर का बूट स्पेस, 15.6 इंच का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, फुल ग्लास का वॉयस असिस्टेंट से खुलने वाला पैरानोमिक सनरूफ, चार प्रकार के ड्राइविंग मोड्स Eco, Eco+, Normal और Sport जैसे फीचर्स को इसमें MG कंपनी ने शामिल किया है।
MG Windsor EV का बैटरी पैक और रेंज
इस न्यूली लॉन्च इलैक्ट्रिक कार MG Windsor EV में हमें 38 किलो वाट का बैटरी पैक मिलता हैं जो इस ईवी कार को 136 Bhp का हॉर्स पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बनाती हैं। इस कार की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर यह 331 किलो मीटर का रेंज निकाल कर देती हैं।
MG Windsor EV की कीमत
अगर आप भी अपने पेट्रोल और डीजल पर खर्च हो रहे पैसे का बचाव करना चाहते हैं और एक कम कीमत पर लाज़वाब फीचर्स के साथ आने वाली इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए MG की नई लॉन्च हुई ईवी कार MG Windsor EV अपके लिए एक लायक ईवी कार साबित हो सकती हैं क्यूंकि इसकी एक्स-शोरूम मात्र 9.99 लाख रूपये की कीमत पर आती हैं।
MG Windsor EV के वेरिएंट्स
इस ईवी कार में MG ने पूरे तीन वेरिएंट को लॉन्च किया है Excite, Exclusive और Essence।
MG Windsor EV की खूबियां
MG की नई और चर्चित इलेक्ट्रॉनिक कार MG Windsor EV में हमे भर भर कर खूबियां मिलती हैं जिनमें हमे इसकी बैटरी पर लाइफ टाइम वैरंटी और अगर आप नया बैटरी लेना चाहते हैं तो 60% का भारी Discount, यह एक इलेक्ट्रिक कार होने पर भी ऑफ रोडिंग कर सकती हैं, ऐरो प्लेन के जैसे सीट जैसे बहुत से खूबियां आपको देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
मात्र 10 लाख की कीमत पर Kia ने लॉन्च किया न्यू Kia Sonet
Honda CB350 को टक्कर देने आई Jawa 42 FJ बाइक
140 Kmph की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हुई Triumph Speed T4 बाइक
दशहरा पर्व के अवसर पर केवल इतने कीमत पर ले सकते हैं KTM Duke 200 बाइक
Kawasaki को नानी याद दिलाने बावल पावर के साथ लॉन्च हुई न्यू Triumph Daytona 660 बाइक