Honda Activa 6G: Honda ने इस बार TVS और KMT जैसी ब्रांड की स्कूटर को मार्केट में टारगेट करते हुए अपनी नई Honda Activa 6G स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर में आपको फुल एडवांस फीचर्स और रोला जमाने वाले पावर मिलता हैं।
Honda Activa 6G के जर्बदस्त फीचर्स
Honda Activa 6G में हमें एनालॉग कलस्टर, इंजन स्टार्ट करने के लिए ऑन ऑफ बटन, एलईडी हेड लाइट, फ़ोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कंफर्टेबल हैंडल बार बोन के अंदर फ्रंट चेसिस, क्लच सेंटरगुगल सिस्टम जैसे फीचर्स को इसमें शामिल किया गया हैं।
Honda Activa 6G का इंजन पावर
इस स्कूटर में Honda ने एयर कोल्ड 109.6 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है जिसके कारण से यह स्कूटर 7.8 Bhp का हॉर्स पावर और 8.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस इंजन को CVT ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं।
Honda Activa 6G का माइलेज
Honda की यह लाज़वाब स्कूटर Honda Activa 6G हमे 58 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं। जो काफी बेहतरीन हैं।
Honda Activa 6G कलर ऑप्शन
इस न्यू Honda Activa 6G में पांच प्रीमियम लुकिंग वाले कलर ऑप्शन मिलता हैं डार्क ब्लैक, गिटर ब्ल्यू मैटेलिक, डैजल येलो मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और स्पार्टन रेड।
Honda Activa 6G की कैपेसिटी
Honda Activa 6G होंडा की एक दमदार स्कूटर जिसकी कैपेसिटी 5.3 लीटर का बूट स्पेस, 765 mm का सीट हाइट, 107 किलो ग्राम का वजन, और 1260 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस का हैं।
यह भी पढ़ें:-
Honda CB350 को टक्कर देने आई Jawa 42 FJ बाइक
गोली की रफ़्तार से बिक रही हैं Toyota की Toyota Innova Hycross SUV
Mahindra XUV 700 का मार्केट डाउन करने आई Hyundai Alcazar Facelift कार
Bajaj ने फोड़ा नया बॉम्ब जल्द मार्केट में ला रहा है अपनी नयी CNG स्कूटर