Force Gurkha: हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एसयूवी Thar Roxx को टक्कर देने अपडेटेड पावर और धाकड़ फिचर्स के साथ Force Gurkha एक बार फिर से इंडियन मार्केट में अपना जलवा दिखाया आ गई हैं। यह एसयूवी भी Thar Roxx के जैसी ही ऑफ रोडिंग एसयूवी हैं जिसमें आपकों ऑफ रोडिंग करने के लिए सभी सुविधाएं मिलती हैं। आइए जानते हैं क्या क्या खास है इस Force Gurkha में।
Force Gurkha की माइलेज
इस एसयूवी में आपकों 2.2 लीटर चार सिलेंडर TCIC 16- Valve DOHC इंजन मिलता है जिसकी वजह से यह एसयूवी 140 Bhp के साथ 3800 आरपीएम का हॉर्स पावर और 325 Nm के साथ 1600 आरपीएम का टॉर्क बनाती हैं। जिससे यह एसयूवी 16 से 20 किलोमीटर की माइलेज बड़े आराम से निकाल लेती हैं। इस एसयूवी में आपकों 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता हैं।
Force Gurkha के फीचर्स
इस एसयूवी में आपकों Thar Roxx जैसा एडवांस फीचर्स तो नहीं लेकीन उससे कम भी नहीं मिलता हैं तो अगर हम इस एसयूवी के फीचर्स की ओर नजर दौड़ाएं तो आपको इस एसयूवी में फूली एलईडी लाइट्स, बोनेट के ऊपर फ्रंट इंडिकेटर, 18 इंच के ऑफ रोडिंग अलॉय व्हील्स, एसयूवी के ऊपर जाने के लिए पीछे की ओर एक लाइडर, 500 लीटर का बूट स्पेस, कंफर्टेबल सीट्स, रेयर वाइपर, फूली डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, 9 इंच का HD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर स्टीयरिंग, पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे बेहतरीन ऑफ रोडिंग फीचर्स आपकों इस एसयूवी में मिलते हैं।
Force Gurkha की कीमत
इस एसयूवी की कीमत की आगर हम बात करें तो आपकों यह एसयूवी एक्स शोरूम 13.30 लाख रूपये हैं जो Thar Roxx से थोड़ा कम ही है। इस एसयूवी को ऑफ रोडिंग के मकसद से लांच किया था। लेकीन अब यह एसयूवी लेटेस्ट एसयूवी Thar Roxx को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें:-
अपने फीचर्स और लुक के दम पर सबका दिल जीतने आ गई हैं Kia की नई Kia Seltos कार
Toyota Raize बहुत जल्द आएगी टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में
सभी कारों के बत्ती गुल करने मार्केट में आई Honda Elevate, जाने फीचर्स
Punch EV को कहिए बाय-बाय अब आ गई हैं 355 Km की धमाके दार रेंज के साथ Hyundai Inster EV कार
Thar Roxx की नई फोटो हुईं वायरल, लुक देख दिमाग जायेगा हिल