Honda Elevate:- आज में आप सभी कोई को इस रिपोर्ट में Honda Elevate के बारे में बताने वाला हूँ। यह एकदम धांसू इंजन और शानदार फीचर्स वाली कार के नाम से जानी जाती है। जिसका अगला वेरिएंट Honda Elevate plus भारतीय बज़ार में ज़ल्द तबाही मचाने को तैयार नजर आ रही है। अगर आपको लेनी है एक शानदार कार तो इस कार से अच्छा और कोई आपको नहीं मिलेगा।
Honda Elevate Price
Honda Elevate की कीमत कंपनी ने इंडियन मार्केट में मात्र 13.57 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। ये कार में इस्तेमाल किये गए धांसू फीचर्स और आराम दायक इंटीरियर को देख लोग इस कार को खूब पसंद भी कर रहे है और साथ ही कम कीमत होने की वजह से ये कार को कोई भी वेक्ति बहुत आराम से खरीद पयेगा।
Honda Elevate Features
इस धांसू Honda Elevate में आप सभी कोई को 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का कलर टीएफटी स्क्रीन, सनरूफ, बिल्ट इन अलेक्सा, वायर लेस एंड्राइड और एप्पल कार प्ले सिस्टम, 17 इंच के अलोइ व्हील, सिगनेचर LED हेडलैंप, LED DRLs, प्रोजेक्टर फोग लैंप, LED सिकवेसन टर्न इंडिगेटर, 458 लीटर का कार्गो स्पेस, पराइड फ्रंट फेसिया और ग्रिल पर मोटे क्रोम जैसे अनेक प्रीमियम फीचर्स आपकों इस धांसू बाइक में देखने को मिलने वाले है।
Honda Elevate Engine
Honda Elevate में आपको 2.2 लीटर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो की इसे 200 बीएचपी की पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में मदद भी करता है और इसके साथ ही यह कार हमे 23 kmpl का धांसू माइलेज भी देता है। ये कार का इंजन 6 आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।
Also Read:- Alto की कीमत पर सनरूफ के साथ लॉन्च हुई Hyundai की Venue S Plus
Also Read:- टोयोटा की टॉप 10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह बनाने आयी Toyota Urban Cruiser Hyryder