New Honda Amaze Leak: Honda भारतीय बाजार का ऐसा नाम हैं। जिनकी बाइक और कार लगभग-लगभग सभी गली मोहल्ले में मौजुद होगी। हौंडा की चार पहिया कार भारत में एक मजबूत और टिकाऊ कार होती हैं। आज हम आपके लिए हौंडा की एक ऐसी कार की जानकारी लेकर आएं हैं। जिसकी जिसकी अभी इंटरनेट पर दबा कर Photo वायरल हो रही हैं।
New Honda Amaze का आकर्षक डिजाईन
इस कार का डिजाइन एक लग्जरी और स्टैंडर्ड कार जैसा हैं जिसमें आगे की ओर Elevate जैसा ही हेवी ग्रिल मॉडर्न मिलता हैं, शार्प हेड लाइट के साथ DRLs, भिन्न भिन्न प्रकार के आकर्षित एलॉय व्हील, ऑटोमेटिक IRVM मिलता हैं। जो इस बाकियों से अलग और सुंदर बनाता हैं।
New Honda Amaze का केबिन और सुविधाएं
इंटरनेट पर मौजूद तस्वीरों पर जाए तो इसमें आपकों टच स्क्रीन फ्लोटिंग इंफोमेंट सिस्टम, स्विचएबल और वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, पुस स्टार्ट बटन, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इसमें सिंगल सनरूफ होने की भी बात कही जा रही हैं। इन्हीं फीचर्स के कारण यह कार Dzire को मार्केट से बाहर करेगी।
यह भी पढ़ें:- KTM को चौंकाने के लिए एडवांस इंजन के साथ Royal Enfield Bear 650 मचाएगा धमाल
New Honda Amaze कब होगी इंडिया में लॉन्च?
इंडियन मार्केट यह कार 2025 में लॉन्च होने वाली हैं । पर इसकी एक्जेक्ट डेट हौंडा ने नहीं बताया हैं। इंडियन मार्केट में यह कार Dzire और Hyundai Verna जैसी सेडान कार को मुकबला देगी।
यह भी पढ़ें:- RE Himalayan EV: रेंज का रिकॉर्ड ब्रेक करने आ रही है न्यू इलेक्ट्रिक बाइक
New Honda Amaze की कीमत होगी कीमत?
ये चार पहिया भारतीय बाजार में 11 लाख से 12 लाख रूपये के सेगमेंट में आने वाली हैं। इस कार के फिक्स रेट का अभी तक कंपनी ने खुलासा नहीं किया हैं। पर यह कहा जा रहा हैं की इसकी कीमत 12 लाख रूपये एक्स- शोरूम से अधीक नही होने वाला हैं।
यह भी पढ़ें:- Honda X-ADV: पावरफुल इंजन और धाकड़ माइलेज के साथ आ रही ये स्कूटर
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज
- Classic 350 से भी सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक
- 1.40 लाख रूपये में लॉन्च हुई न्यू Hero Xoom 160 स्कूटर, जानें पावर और कीमत