Hero XPulse 210:- हीरो कंपनी ने इंडियन मार्केट में Hero XPulse 210 को शानदार फीचर्स, आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ जल्द लॉन्च करने वाली है।जो की इस बाइक को एक बहुत शानदार और एडवेंचर बाइक बनाती है। साथ ही ये बाइक सडको के साथ-साथ ऑफ़ रोडसिंग के लिए भी एक बहुत अच्छी बाइक है।
Hero XPulse 210 की इंजन पावर
कंपनी ने इस बाइक को एक बहुत अच्छी एडवेंचर बाइक बनाने के लिए इसमें सिंगल-सिलेंडर वाली 210 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तामल किया है। जो की इस बाइक को 25 bhp की पावर और 20 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में मदद करती है। जो की मार्केट में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। जिसे की एक बहुत पावरफुल बाइक बनती है।
Hero XPulse 210 की कीमत
शानदार फीचर्स और इंजन पावर के साथ आने वाली ये बाइक की कीमत कंपनी ने मात्र 1,90,000 रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस एडवेंचर बाइक को बजट रेंज में आने वाली बाइक भी बनाती है।
Hero XPulse 210 की लॉन्च डेट
अगर इस बाइक की लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी इस शानदार बाइक को इंडियन मार्केट में दिसंबर 2024 मतलब अगले महीने को लॉन्च करेगी। जो की मार्केट में आते ही बहुत से बाइक को कड़ी टक्कर देने वाली है।
Hero XPulse 210 की फीचर्स
अगर आपको भी एक एडवेंचर बाइक की तलाश है जिसमे शानदार फीचर्स की भरपूर मात्रा में हो तो आपके लिए ये बाइक एक बहुत अच्छी विकल्प साबित होगी। जिसके लिए इसमें 21 इंच के फ़्रंट और 18 इंच के रियर स्पोक व्हील्स, डुअल-चैनल एबीएस, 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
इसे भी पढ़े:-
2025 bike in india: आइए देखें नए साल में किस बाइक का नया चेहरा मिलेगा हमे देखने!
Husqvarna Vitpilen 401: RE को मजा चखाने आ रही है यह बवाल स्पोर्ट बाइक
Hero Xtreme 400S: NS400Z की ताता थइया करने आ रही है बहुत जल्द मार्केट में !
Kawasaki KLX230 Price: बहुत जल्द होंडा की एडवेंचर बाइक टक्कर देने आ रही है
Benelli 752 S: शानदार अवतार में जल्द लॉन्च होगी की यह शानदार बाइक