Audi Q7:- अगर आप भी है लक्ज़री कार के शॉकिंग और आप एक ऐसी कार की तलाश में है जिसमे आपको आकर्षक लुक, दमदार पावर और शानदार फीचर्स मिले। तो आप एकदम सही जगह आये है। क्योंकि में आपको आज लॉन्च हुए Audi Q7 के बारे में बताने वाला हूँ। जो की लॉन्च होने से पहले से ही मार्केट में चर्चा का विस्य बना हुआ था।
Audi Q7 की आकर्षक डिज़ाइन
इस बार आपको Audi के इस कार में कुछ हटके बदलाव देखने को मिलने वाले है। क्योकि कंपनी ने इस कार को आकर्षक लुक देने के लिए इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स, लैंप्स एक कैमरा सिस्टम, वॉयस रिकॉग्निशन के साथ MMI इंटरफ़ेस, एडाप्टिव एयर सस्पेंशन और ऑल व्हील ड्राइव जैसे फीचर्स का उपयोप्ग किया है। जिसकी वजह से ये पिछले वाले मॉडल से और भी ज्यादा आकर्षक लुक देता है।
Audi Q7 की फीचर्स
ये कार मार्केट में BMW X7 जैसी कार को टक्कर देने वाली है। तो आप समझ ही सकते है की इस कार में आपको किस लेवल के फीचर्स देखने को है। BMW X7 को टक्कर देने के लिए कंपनी ने इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फ़ोटेनमेंट सिस्टम और 8.6 इंच का टचस्क्रीन HVAC कंट्रोल, 19 स्पीकर्स, सेंटर स्पीकर, और सबवूफ़र, 16 चैनल के एंप्लिफ़ायर के साथ कुल 730 वॉट्स का पावर जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Audi Q7 की कीमत और लॉन्च
अगर हम इसके लॉन्च की बात करे तो Audi Q7 को कंपनी ने आज ही मार्केट में लॉन्च किया है। जो की मार्केट में 88.66 लाख रूपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च हुई है। ये बजट होने की वजह से इस कार को ज्यादातर अमीर लोग ही खरीदने वाले
है।
Audi Q7 की इंजन पावर
अगर हम इस कार में मिलने वाले इंजन की बात करे तो इस कार में कंपनी के द्वारा छह-सिलेंडर वाला 3.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो की इसे 340 HP की पावर और 500Nm का पिक टॉर्क जनरेट करके देता है। साथ ही इस इंजन में आपको 8-speed automatic गियर बॉक्स भी देखने को मिल जायेगा।
Audi Q7 की कलर ऑप्शन
इस कार की आकर्षक डिज़ाइन को और भी निखारने के लिए कंपनी ने इस कार में Sakhir Gold, Waitomo Blue, Mythos Black, Samurai Grey and Glacier White जैसे और बहुत से कलर ऑप्शन भी दे रही है। जिसकी वजह से आप इस कार को कोई भी कलर ऑप्शन के द्वारा ले सकते है।
इसे भी पढ़े:-
Tata, Mahindra को चारों खाने चित करने 1.1 लाख के Discount पर मिल रही हैं Dzire कार
50,000 की छूट के साथ मारुति की Maruti Suzuki Swift को लेकर आये अपने गरीब खाना
Wrangler की छोटी बहन बनकर आई Mahindra Thar Roxx एसयूवी, जाने डिटेल
30 Kmpl की माइलेज और आपके बजट कीमत में आई Hyundai Venue कार
New Dzire की कीमत में Toyota Rumion CNG को लाए अपने घर, 27 Km का माइलेज