Mahindra Thar Roxx:- महिंद्रा थार रॉक्स का मोचा ब्राउन इंटीरियर ऑप्शन 2WD वेरिएंट में नहीं मिलेगा। इसे आप केवल 4×4 वेरिएंट में ही खरीद सकते हैं। जो की फाइव डोर थार के नाम से भारतीय बाजारों में तहलका मचा रही है। आपको बता दे कि इस नई वेरिएंट वाली थार के भी अलग-अलग वेरिएंट भारतीय बाजारों में उपलब्ध कराए जाने वाले हैं।
Mahindra Thar Roxx का फीचर्स
नई Mahindra Thar 5 डोर में आपको कई सारे नए फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ, और लेदर सीट्स जैसे फीचर्स शामिल हैं। अगर आप एक ऐसे परिवार की तलाश में हैं जो ऑफ-रोडिंग का शौक रखता है और साथ ही एक प्रैक्टिकल कार भी चाहता है।
Mahindra Thar Roxx का इंजन पावर
महिंद्रा थार की 5 डोर एसयूवी में 2.2-लीटर डीजल मोटर है जो बेस MX1 ट्रिम पर 148 बीएचपी का पावर और 330 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। MX1 पेट्रोल 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल से पावर लेता है जो 158 बीएचपी और 330 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Mahindra Thar Roxx की Mileage
कुछ मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 5 दरवाजों वाली महिंद्रा की इस पॉपुलर एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट एक लीटर तेल में 12.40kmpl तो वहीं दूसरी तरफ डीजल ऑप्शन में आने वाला वेरिएंट एक लीटर फ्यूल में 15.20kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है।
Mahindra Thar Roxx की प्राइस
महिंद्रा कंपनी ने इस धांसू एसयूवी की कीमत 12 लाख 99 हजार On Road Price रखी गई है। ये दाम इस कार के बेस वेरिएंट का है। वहीं, इस कार के टॉप वेरिएंट (AX7L) की कीमत 20 लाख 49 हजार रुपये रखी गई है।
इसे भी पढ़े:-
30 Kmpl की माइलेज और आपके बजट कीमत में आई Hyundai Venue कार
New Dzire की कीमत में Toyota Rumion CNG को लाए अपने घर, 27 Km का माइलेज
1 लाख 60 हजार की जबरदस्त डिस्काउंट के साथ Tata दे रही है Tata Harrier एसयूवी
Tata Punch को सिर्फ 1.3 लाख की कीमत में लाए घर, 26 की माइलेज के साथ किस्त सिर्फ?
पैसों का कर ले जुगाड़, Toyota दे रहा है मात्र 3 लाख में Toyota Innova Hycross एसयूवी