Dzire: अभी के समय पर अधिकतर युवक एक कम में ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित और एडवांस फीचर्स वाली चार पहिया वाहन खरीदने का सपना देखता है। तो आपका सपना पूरा करने मारुति सुजुकी लेकर आ चुकी हैं अपनी पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Dzire कार। तो आइए लेख से जानें इस कार की अनोखी जानकारी के बारे में।
Dzire की कीमत
अगर आप भी अपने लिए या अपने परिवार के लिए एक अच्छा और सुरक्षित चार पहिया वाहन का तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए मारुति की Dzire एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं। इस कार की इंडिया में बेस मॉडल एक्स शोरूम कीमत 7.79 लाख रूपये से शूरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रूपये तक पड़ता हैं ।
क्यूं दिया जा रहा हैं इस कार पर Discount ?
इस न्यू लॉन्च कार में सुजुकी ने अभी कुल 1.1 लाख रूपये तक का Discount ऑफर को निकाला हुआ हैं। जिसका कारण इस कार को अधीक से अधीक बेचना और टाटा एव महिंद्रा जैसी कार कम्पनियों के चलंती कार के बिक्री को कम करना हैं। तो अगर आप कार लेने का सोच रहे हैं तो आप अभी इस कार को देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Royal Enfield की इज्जत बचाने बजट कीमत में आई न्यू 2024 Royal Enfield Classic 350 बाइक
Dzire का ताकतवर इंजन
मित्रों अगर आप इसका ताकतवर इंजन के बारे में अगर बात करें तो इसमें सुजुकी ने अपना 1.2 लीटर Z सीरीज पैट्रोल इंजन को शामिल किया हैं। जो की 27 किलो मीटर तक का माइलेज आपको प्रदान करती हैं। लेकीन अगर उसका CNG वैरिएंट लेते है तो 33 किलो मीटर तक का माइलेज आपको देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- 50,000 की छूट के साथ मारुति की Maruti Suzuki Swift को लेकर आये अपने गरीब खाना
Dzire का आरामदायक केबिन
इस कार के अगर आप इंटीरियर फीचर्स पर चर्चा करे तो आपको इसमें स्मार्ट प्रो प्लस इंफोमैंट सिस्टम, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, स्टेयरिंग माउंटेंड कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेयर एसी वेंट, ऑटो गीयर शिफ्ट टेक्नालॉजी, वायरलेस चार्जिग सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने मिलता हैं।
Dzire का बाहरी फीचर्स
इस कार को मारूति ने अंदर से ही नहीं बल्कि बाहर से भी एडवांस फीचर्स से लैस किया है जिसमें आपको फ्रंट में स्ट्रीकिंग वाइड फेसिया, ऑटो फोल्ड ORVM, एलईडी क्रिस्टल विजन हेड लैंप, शार्क फिन एंटीना, बॉडी कलर डोर हैंडल, ऐरो बूट लिप स्पॉइलर, 3D ट्रिनिटी लैंप सिग्नेचर, दो टोन वाला पिसिजन 15 इंच का एलॉय व्हील जैसे फीचर्स बाहर की ओर नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें:- 32 हजार के Discount के साथ Maruti दे रही है Maruti Celerio कार, जाने डिस्काउंट
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर