KTM Duke 200: 2025 के आने की खुशी में अगर आप एक किफायती स्पोर्ट्स मोटर साइकिल लेने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार Duke 200 की ओर नजर फेरना चाहिए यह मोटर साइकिल अपनी सेगमेंट की सबसे तेज और एडवांस फीचर्स के साथ आती हैं और अब तो आप इसे 1999 रूपये के मंथली ईएमआई पर भी अपने घर लेकर आ सकते है तो आइए जानते है इसको डीटेल में।
KTM Duke 200 का परफॉमेंस
Duke 200 में बेहतरीन परफॉमेंस निकालने के लिए इसमें लिक्विड कोल्ड 199.5 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसके साथ इसमें 6 स्पीड गीयर बॉक्स जोड़ा गया हैं। जिसके कारण से यह मोटर साइकिल 25 Ps का पावर और 19.3 Nm का टॉर्क निकाल कर देती हैं। इसके अलावा यह मोटर साइकिल इस इंजन की सहायता से आपको 140 किलोमीटर की टॉप स्पीड प्रदान करती हैं।
KTM Duke 200 की कीमत
अगर आप अपने लिए इस 2025 के शुभ अवसर पर एक स्पोर्ट्स मोटर साइकिल लेने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए ड्यूक 200 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट एक्स शोरूम 1.99 लाख रूपये तक हैं। जिसपर अगर आप सभी अन्य खर्चों को जोड़ दे तो यह मोटर साइकिल आपको ऑन रोड 2.20 लाख रूपये तक पड़ जाती हैं। यह कीमत भिन्न भिन्न शहरों में बदल भी सकता है। पर अगर आप इसपर एक अच्छा खाश डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो इस दिए गए लिंक पर जानकर डिटेल हासिल करें।
यह भी पढ़ें:- 9 हजार के डाउन पेमेंट पर आज ही उठाए Yamaha R15 स्पोर्टस बाइक
KTM Duke 200 का फाइनेंस प्लान
आपका मन तो इस स्पोर्ट्स मोटर साइकिल को खरीदने का हो चुका हैं पर आपके पास इसके लिए पूरे पैसे नहीं हो पा रहे हैं तो आपके लिए कंपनी ने एक किफायती फाइनेंस प्लान भी जारी किया है। जिसमे आपको 99,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद शोरूम कर्मचारी बाकी बचे 100,000 रूपए का लोन करेगी। जिसके बाद आपको 9 प्रतिशत के ब्याज दर पर 36 महीनो तक के लिए 3528 रूपये का मंथली ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा। जिसके बाद आप इस मोटर साइकिल से अपने मन पसन्द इंसान के साथ मन पसंद जगह पर घूमने जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- सिर्फ 28 हजार रूपये के डाउन पेमेंट कर आज ही घर लाये Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक
KTM Duke 200 के एडवांस फीचर्स
बात इसकी एडवांस फीचर्स की करे तो इसमें आपको 5 इंच का कलर TFT डिजीटल डिस्प्ले, फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, ड्यूल एंटी लॉक ब्रेकिंग, फुल एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी डीआरएलएस, फ्रंट में WP एपेक्स 43 MM यूएसडी फ्रॉक सस्पेंशन, रेयर में WP एपेक्स एडजस्टेबल मोनो शॉक सस्पेंशन, वेट मल्टीप्लेट क्लच, एक मजबूत स्टील ट्रेलिस चेसिस फ्रेम जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें दिखाई पड़ता हैं।
यह भी पढ़ें:- Alcazar की कमर तोड़ने लग्जरी फीचर्स के साथ आई Kia Carnival सेवन सीटर एसयूवी
KTM Duke 200 का माइलेज
बात इसकी माइलेज की करे तो यह स्पोर्ट्स मोटर साइकिल आपको एक लीटर पेट्रोल में 38 से 40 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। जो एक मिडिल क्लास फैमिली के युवक के लिए खुशी की बात हैं।
यह भी पढ़ें:- 50 हजार देकर आज ही लाए 650 सीसी बाइक Royal Enfield Bear 650, जाने डिटेल