Harley Davidson: की बजट कीमत वाली बाइक X440 भारतीय मार्केट की एक टिकाऊ ओर स्टाइलिश लुकिंग वाली बाइक हैं। जो आपको एडवांस फीचर्स, न्यू पावर और स्पीड से जान पहचान करवाती है। इसके अलावा यह बाइक एक मिडिल क्लास फैमिली के युवक के लिए परफेक्ट बैठता है।
Harley Davidson X440 का परफॉमेंस
बात इसकी परफॉमेंस की करें तो इसमें आपको एयर ऑयल कोल्ड 440 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसकी मदद से यह बाइक 27 Ps के साथ 6,000 rpm का हॉर्स पावर और 38 Nm के साथ 4,000 rpm का मैक्स टॉर्क पैदा करता हैं। जिसकी वजह से यह बाइक आपको 0 से 100 की स्पीड आपको मात्र लगभग 9.9 सेकेंड में पूरा कर देता हैं। इसके अलावा इस इंजन की सहायता से यह बाइक आपको 40 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- Top 5 CNG Car: जाने किसके है पावर के साथ अधिक माइलेज, डिटेल इनफॉर्मेशन
Harley Davidson X440 की कीमत
अगर आप एक बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमे आपको एडवांस फीचर्स, शक्तिशाली इंजन और बेहतरीन माइलेज मिले तो आपके लिए Harley Davidson X440 एक बेस्ट ऑप्शन है । जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 2.39 लाख रुपए हैं।
यह भी पढ़ें:- स्पोर्टी डिजाइन और क्लासिक सुविधाओं के साथ पेश हुई Bajaj Pulsar Ns 160
Harley Davidson X440 का फाइनेंस प्लान
अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए प्रयाप्त पूंजी नहीं जुट पा रही है तो आपके लिए कंपनी ने फाइनेंस प्लान का सुविधा दिया हुआ है। जिसमे आप मात्र 19 हजार रूपये के डाउन पेमेंट पर घर लाने का मौका मिलता हैं जिसके बाद बचे अमाउंट का लोन किया जायेगा जिसमें आपको 9 प्रतिशत के ब्याज दर पर अगले तीन साल के लिए 7761 रूपये मंथली ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:- Tata Safari के इस कातिलाना अंदाज और एडवांस के कारण Fortuner की बिक्री में आई गिरावट, जानें डीटेल
Harley Davidson X440 का आधुनिक फीचर्स
इस बाइक में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो इसमें आपको TFT डिजीटल डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल अलर्ट सिस्टम, फुल एलईडी लाइट सेटअप, यूएसबी चार्जर पोर्ट, 43 MM साइज का KYB USD फ्रॉक, बैक में ट्वीन शॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं। जिसकी मदद से आप इस बाइक पर अच्छे खासे सफर को बड़े आसानी से तय कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:- 2025 Upcoming Car: कौन कौन सी कार होगी नए साल में लॉन्च, फुल डीटेल