Kia Carnival: अगर आप नए वर्ष 2025 के लिए सेवन सीटर एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे है जिससे आप और आपकी फैमिली मिलकर कही बाहरी जगहों पर पिकनिक मनाने जा सके तो आपके लिए Kia Carnival से बढ़िया विकल्प और कोई हो ही नही सकता क्यूंकि इसमें आपको एक बड़ा स्पेस, आधुनिक फीचर्स और पावर इंजन भी मिलता है जिससे कम समय में अपना सफर पूरा कर पाएंगे। तो आईए जानते है क्या क्या हैं इस एसयूवी में आपके लायक जो आपको किसी भी सफर में सफल बनाती हैं।
Kia Carnival का आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स
इस लाजवाब एसयूवी की फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन, टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस नेविगेशन, मैप टार्किंग, वाईफाई कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले सिस्टम, ड्राइवर और आगे के पैसेंजर वेंटीलेटेड सीट, बैक रॉ में रिकलाइन सीट्स, कोल्ड ग्लोब बॉक्स, हिल होल्ड एसिस्ट, 360 डिग्री कैमरा व्यू, बैक पार्किंग ऑटो ब्रेक, ड्यूल ग्लास पैरानॉमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग, इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेल गेट जैसे एडवांस फीचर्स इस एसयूवी में आपको दिए जाते है।
Kia Carnival की कीमत
अगर आप इस 2025 में अपने फैमिली के साथ कही घूमने का विचार बना रहे हैं लेकिन आपके पास कोई फैमिली एसयूवी नही है और आप एक फैमिली एसयूवी खरीदना चाहते है तो अभी आपके लिए Kia Carnival एक बेस्ट ऑप्शन हैं।
यह भी पढ़ें:- 50 हजार देकर आज ही लाए 650 सीसी बाइक Royal Enfield Bear 650, जाने डिटेल
जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 32 लाख रूपये से स्टार्ट होकर 41 लाख रूपये तक जाती हैं। और अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो कंपनी ने इस्कपार ईएमआई प्लान की भी सुविधा जारी की हुई है उसे आप अपने पास के Kia कार शोरूम में जाकर पाता कर सकते हैं और अगर आपको उसपर डिस्काउंट लेना है तो आप इस दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी हासिल करें।
यह भी पढ़ें:- नए साल खुशियां लेकर आई Jawa महज 4,000 की किस्त पर आज ही लाए Jawa 42 FJ को अपने घर
Kia Carnival का परफॉमेंस
यह एसयूवी लग्जरी सुविधाओं के साथ ही एक पावरफुल इंजन भी अपने पास रखती हैं। इसमें आपको 3.5 लीटर GDI V6 पेट्रोल इंजन दिया जाता हैं। जिसके साथ इसमें 8 AT FWD गियर बॉक्स मिलता हैं। जिसकी वजह से यह एसयूवी 290 Bhp का हॉर्स पावर और 355 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावे इस इंजन की सहायता से यह एसयूवी आपको 11 से 13 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- गरीबों की Mini Copper की बनकर Hyundai Casper स्मार्ट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें डीटेल
Kia Carnival का डिमेंशन
बात इस एसयूवी की डिमेंशन की करे तो इसमें आपकों 540 लीटर का बूट स्पेस, 5155 MM का लेंथ, 1995 का विड्थ, 1755 MM का हाइट, 3090 MM का व्हेल बेस, 180 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस फ्रंट और बैक 235/ 60 R18 टायर साइज मिलता हैं। जो इस एसयूवी को खराब से खराब सड़क पर स्टेबल चलने में मददगार होता हैं।
यह भी पढ़ें:-150 Km की रेंज और मात्र 77,00 रूपये का डाउन पेमेंट पर आज ही लाए Honda Optima CX 5.0 स्कूटर