Hyundai Creta EV: भारत में अब अधिकतर पेट्रोल और डीजल कार की जगह अब इलेक्ट्रिक कार लेने लगी है। इसी को देखते हुए भारत की बड़ी बड़ी कार निर्माता कंपनियां अपनी अपनी ईवी कार को लॉन्च करने में लगी हुई है इसी को देखते हुए हुंडई ने भी अपनी Hyundai Creta EV को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया हैं। इस एसयूवी में आपको अल्ट्रा लग्जरी फीचर्स, शक्तिशाली बैटरी पैक बेहतरीन रेंज और सस्ती कीमत मिलता हैं। तो आइए आज जानते है इसको डीटेल में…
Hyundai Creta EV का Launch Date
अगर आप बात Creta EV की इंडिया में आने की करे तो यह भारतीय मार्केट में आपको 17 जनवरी 2025 को देखने मिलेगा। लॉन्च के बाद इसकी डिलिवरी भी 2025 के फरवरी महीने से स्टार्ट कर दी जाएगी।
Hyundai Creta EV का स्मार्ट और एडवांस फीचर्स
बात इस नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक Creta की करे तो इसमें आपको डिजिटल इन्फोमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार पले सिस्टम, स्मार्ट सेंसिंग ड्राइवर स्क्रीन, दोनों रॉ में वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्यूल जोन ऐसी वेंट, 360 डिग्री कैमरा व्यू, लेवल 2 ADAS सिस्टम, पिक्सल एलईडी रिवर्स लैंप, पिक्सल ग्राफिक्स फ्रंट ग्रिल, R17 ऐरो एलॉय व्हील, पैरानोमिक सनरूफ के साथ मूड लाइटिंग जैसे एडवांस और स्मार्ट फीचर्स इस इलेक्ट्रिक Creta में आपको ऑफर किया जाता हैं।
यह भी पढ़ें:- Revolt की खटिया खड़ी करने 140 Km की रेंज के साथ पेश हुई Oben Rorr EZ ईवी बाइक
Hyundai Creta EV का पावरफुल बैटरी पैक
हुंडई ने इस इलेक्ट्रिक कार में एक शक्तिशाली और सुरक्षित बैटरी पैक को शामिल किया हैं। पानी, आग, कीचड़ से बारी सड़क जैसे परस्तिथियों में भी काफी बेहतरीन परफॉमेंस निकाल कर देती हैं। इसमें आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- Top Facelift 2024: जानिए किस में है सबसे एडवांस फीचर्स और पावर
51.4 kWh जो की इस कार को 473 Km की रेंज प्रदान करता हैं तो वही दूसरा 42 kWh का बैटरी पैक जो इस इलेक्ट्रिक कार को 390 किलोमीटर का रेंज ऑफर करती हैं। इसके अलावा यह बैटरी पैक के साथ इसमें एक फास्ट चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है जिससे आप इस कार को मात्र 58 मिनट के अंतराल में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज कर पाते हैं। इसके साथ ही यह बैटरी पैक इतना अधिक पावरफुल है की मात्रा 7.9 सेकेंड के भीतर ही इसे 0 से 100 पहुंचा देता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 19 हजार की कीमत पर अपने घर लेकर जाएं Harley Davidson X440 बाइक, जानें डिटेल
Hyundai Creta EV वैरिएंट और कीमत
हुंडई ने इस लाज़वाब इलेक्ट्रिक कार के भारतीय मार्केट में अब केवल चार वैरिएंट को ही लोगों के सामने पेश किया हैं। Executive, Smart, Premium और आखरी Excellence। बात इसकी कीमत की करें तो अभी तक हुंडई ने इसकी कीमत की जानकारी सांझा नहीं किया हैं। पर मिले कुछ गुप्त सूत्रों की जानकारी की मानें तो इसकी कीमत एक्स शोरूम 14.49 लाख रूपये से स्टार्ट होकर टॉप मॉडल की कीमत 21 लाख रूपये तक हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- Top 5 CNG Car: जाने किसके है पावर के साथ अधिक माइलेज, डिटेल इनफॉर्मेशन
Hyundai Creta EV का कलर ऑप्शन
हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार Creta में कंपनी ने फिलहाल मात्र तीन कैटेगरी प्रीमियम कलर ऑप्शन को लोगों के सामने पेश किया हैं। 8 Monotone, 2 Duel Zone और 3 Matte यानि लॉन्च के दिन आपको यह इलेक्ट्रिक कार पुरे 13 विभिन्न कलर ऑप्शन में देखने मिलने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- Tata Safari के इस कातिलाना अंदाज और एडवांस के कारण Fortuner की बिक्री में आई गिरावट, जानें डीटेल