Bajaj Pulsar Ns 160: बजाज की पल्सर एनएस 160 की 2024 मॉडल मोटर साइकिल भारतीय युवक के दिल में अपनी एक अलग जगह बना चूका हैं। स्पोर्टी डिजाइन और धमाकेदार इंजन के साथ यह मोटर साइकिल भारतीय की सड़कों पर लड़को के दिल अपनी एक अलग पहचान बना चूका है जिसे अब शायद ही कोई और मिटा सकता हैं। इसका कारण इसकी कीमत और मिलने वाला परफॉमेंस हैं।
Bajaj Pulsar Ns 160 की कीमत
अगर आप भारत में सस्ते दाम पर एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाटे है जो 0 से 100 की स्पीड मात्र 10 सेकंड में पूरा करदे तो आपके लिए Bajaj की पल्सर एनएस 160 एक बेस्ट ऑप्शन हैं। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 1,16,302 रुपए हैं। जिसको यदि आप किसी भिन्न भिन्न शहरों में जाकर पता करेंगे तो कीमत में 5 से 8 हजार रुपए तक का उतार चढ़ाव भी देखने मिल सकता हैं। जिसपर आगर आप डिस्काउंट लेना चाहते हैं तो आपको अन्य उपाय का उपयोग भी कर सकते है दिए गए लिंक पर जाकर जानकारी हासिल करें।
यह भी पढ़ें:- Tata Safari के इस कातिलाना अंदाज और एडवांस के कारण Fortuner की बिक्री में आई गिरावट, जानें डीटेल
Bajaj Pulsar Ns 160 का EMI Plan
अगर आप आपके पास इस स्पोर्ट्स बाइक को खरीदने के लिए प्रयाप्त पैसे नहीं हो पा रहा है तो आप इसको फाइनेंस करवा सकते हैं जिसमे आपको बाइक का 20 प्रतिशत यानि 23 हजार 260 रूपये का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद बचे 80 प्रतिशत अमाउंट 93 हजार 42 रूपये का लोन किया जायेगा जिसमे आपको 10 प्रतिसत के ब्याज दर पर 24 महीनों तक 4 हजार 652 रूपये का मंथली ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा । अगर आप चाहे तो लोन भुगतान के समय को और भी बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 2025 Upcoming Car: कौन कौन सी कार होगी नए साल में लॉन्च, फुल डीटेल
Bajaj Pulsar Ns 160 का एडवांस फीचर्स
इस स्पोर्ट्स मोटर साइकिल में आपको एडवांस लेवल के फीचर्स मिलते है। जिसमे डिजिटा स्पीडो मीटर के साथ माइलेज इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम, वाईफाई सपोर्ट, यूएसबी चार्जर पोर्ट, सिंगल एबीएस चैनल, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रेयर में मोनो शॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स शामिल है जो इस बाइक को किसी भी सड़क पर चलने में सहायता करती हैं।
यह भी पढ़ें:- कार में मोटर साइकिल का मजा देने आ गई न्यू MG Comet EV कार
Bajaj Pulsar Ns 160 का इंजन
इस न्यू एनएस 160 मोटर साइकिल में आपको ऑयल कोल्ड 160.3 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा गया हैं। जिसके कारण से यह बाइक 17.2 Ps का हॉर्स पावर और 14.6 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा करती हैं। इसके अलावा यह इंजन इस बाइक को 60 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर 456 Km की रेंज के साथ आने वाली Mahindra XUV 400 को लाएं अपने घर