Honda SP 125: होंडा भारत की जानी मानी बाइक और कार निर्माता कंपनी हैं। जो आए दिन एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च करती रहती हैं। इस बार भी होंडा ने एक लाजवाब कारनामा किया हैं। 2025 के आगमन पर अपनी शक्तिशाली 125 सीसी बाइक SP 125 डिजाइन और फीचर्स काफी हद तक एडवांस कर दिया हैं जिसमे अब आपको फुल बॉडी न्यू ग्राफिक और कई आधुनिक फीचर्स इसमें मिलता हैं। तो आईए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है इस नई बाइक की जानकारियां डिटेल में।
Honda SP 125 की कीमत
अगर आप 2025 में अपने लिए एक सस्ती कीमत पर बेहतरीन बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए SP 125 एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 75,450 रुपए से शूरू होकर 98,786 रूपये तक जाती हैं। जिसपर आगर आप डिस्काउंट लेना चाटे हैं तो इस दिए गए लिंक पर जानकारी सभी जानकारी हासिल करे।
यह भी पढ़ें:- 3528 रुपए का मंथली ईएमआई पर अपनी पसंदीदा बाइक KTM Duke 200 को लाए घर
Honda SP 125 का शक्तिशाली इंजन
नई 2025 के SP 125 में होंडा ने वही ओल्ड वाला ही एयर कोल्ड 124 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया गया हैं। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गीयर बॉक्स जोड़ा गया हैं। जिसके कारण से यह बाइक आपको 11 Bhp का हॉर्स पावर और 13 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावा यह इंजन आपको 65 किलो मीटर तक का माइलेज भी प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:- 9 हजार के डाउन पेमेंट पर आज ही उठाए Yamaha R15 स्पोर्टस बाइक
Honda SP 125 का स्टाइलिश फीचर्स
होंडा ने इसमें कई नए और आधुनिक फीचर्स को शमिल किया है। जिसमे TFT डिजीटल डिस्प्ले, फोन कनेक्टिविटी, वाईफाई कनेक्टिविटी, नेविगेशन, एसएमएस अलर्ट, माइलेज इंडिकेटर, फुल बॉडी न्यू ग्राफिक, एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी DRLs, टर्न बाई टर्न इंडीकेटर, रेयर में स्टॉप लाइट, आगे में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन के साथ रेयर में मोनो शॉक सस्पेंशन जैसे फीचर्स इसमें शमिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- सिर्फ 28 हजार रूपये के डाउन पेमेंट कर आज ही घर लाये Royal Enfield Guerrilla 450 बाइक
Honda SP 125 का EMI प्लान
अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं पर आपके पास उतने पैसे नहीं है जिससे आप इस बाइक को फूल पैसे देकर घर लेकर आ सके तो कंपनी ने इसमें भी एक फाइनेंस प्लान को भी जारी किया हैं। जिसमे आपको 40 हजार का डाउन पेमेंट करना होता हैं जिसके बाद बाकी बचे 59 हजार पैसों का लोन किया जिसमे आपको 9 प्रतिसत के ब्याज दर पर अगले 24 महीनो तक के लिए आपको 2900 रुपए का मंथली ईएमआई प्लान के रुप में भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:- 50 हजार देकर आज ही लाए 650 सीसी बाइक Royal Enfield Bear 650, जाने डिटेल