Royal Enfield Bear 650: आगर आपको भी रोडिंग का चस्का लगा हैं और आप एक पावर परफॉमेंस निकालने वाली स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाटे हैं। तो इसमें आपको Royal Enfield की 650 सीसी इंजन वाली मोटर साइकिल Bear 650 को जानना चाहिए जिसमे शक्तिशाली इंजन के साथ कई आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद है
जिसकी मदद से आप इसे बड़ी आसानी से भागा सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास पूरे पैसे नहीं है तो आपको उसका भी चिंता नही करना है क्यूंकि रॉयल एनफील्ड मात्र 50 हजार में de रही है इस शक्तिशाली मोटर साइकिल को। तो अगर आपको भी खरीदना है 650 सीसी बाइक तो आइए जानते है इसका डीटेल।
Royal Enfield Bear 650 का पावरफुल इंजन
इस Bear 650 मोटर साइकिल में मिलने पावरफुल इंजन की बात करें तो इसमें आपको एयर कोल्ड 648 सीसी ड्यूल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसके साथ इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है। जिसके कारण यह बाइक 47.6 Bhp का पावर और 56.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और परफॉमेंस को कई गुणा बेहतरीन बनाता हैं। जिससे आप इस मोटर साइकिल से ऑफ रोडिंग तक का आनंद उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 150+ का रेंज और बजट कीमत पर आई न्यू Ather 450X ईवी स्कूटर
Royal Enfield Bear 650 की कीमत
इसकी इंजन की जानकारी तो ले ही लिया है और उसे जानकर अगर इसे खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपको बता दें की इसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 3.39 लाख रूपये हैं। जो एक 650 सीसी मोटर साइकिल के हिसाब से काफी किफायती कीमत हैं।
यह भी पढ़ें:- नए साल खुशियां लेकर आई Jawa महज 4,000 की किस्त पर आज ही लाए Jawa 42 FJ को अपने घर
Royal Enfield Bear 650 का फाइनेंस प्लान
अगर आप इसे खरीदना का विचार बना चुके है पर आपका बजट आपको पीछे खींच रहा हैं तो उससे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्यूंकि रॉयल एनफील्ड की इस मोटर साइकिल को मात्र 50 हजार का डाउन पेमेंट करने के बाद घर लेकर आ सकते हैं। डाउन पेमेंट करने के बाद बाकी बचे 2 लाख 89 हजार रूपये का किसी बैंक से लोन करवाया जायेगा जिसके बाद आपको 10 प्रतिशत के ब्याज दर पर 36 महीने के लिए 10,462 रूपये का मंथली ईएमआई के रूप में भरना होगा ।
यह भी पढ़ें:- 600 Km की रेंज और फ्यूचरिस्टिक फीचर्स के साथ आ रही है Mahindra Thar EV
Royal Enfield Bear 650 का माइलेज
अगर आप अपने बाइक के पेट्रोल पर अधिक खर्च करना नही पसंद करते पर आपको बाइक पावरफुल खरीदने है तो भी यह Bear 650 परफैक्ट ऑप्शन हैं क्यूंकि यह मोटर साइकिल आपको एक लीटर पेट्रोल में 26 से 27 किलोमीटर तक माइलेज निकाल कर देती है। जो आपने आप में काफी आकर्षक और लाजवाब हैं।
यह भी पढ़ें:- गरीबों की Mini Copper की बनकर Hyundai Casper स्मार्ट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें डीटेल