Honda City Hatchback: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Honda के Cars को लोग काफी जायदा पसंद करते है। ऐसे में Honda अपनी एक और दमदार Performance और स्टाइलिश डिजाइन वाली कार ला रही है। कंपनी ने 2024 Honda City Hatchback को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया है, और इसे भारत के बाजार में बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। तो आइये जानते है इस कार को कब भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी।
2024 Honda City Hatchback भारत में कीमत (अपेक्षित)
Honda City Hatchback को काफी बेहतर स्टाइल के साथ थाईलैंड में लॉन्च किया है। Honda City Hatchback की थाईलैंड में कीमत के बारे में बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत 599,000 baht है और वही भारत में इसकी कीमत की बात करे तो कंपनी के तरफ से अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की गयी है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा सकता है की भारत में इसकी शुरुवाती कीमत 14 लाख रुपए से लेकर के 18 लाख रुपए के बीच में हो सकता है।
2024 Honda City Hatchback भारत में लॉन्च डेट (अपेक्षित)
Honda City Hatchback की भारत में लॉन्चिंग की बात करे तो कंपनी के तरफ से इसकी लॉन्च डेट के बारे में भी कोई सही जानकारी साझा नहीं की है, वही कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा सकता है की इस कार को भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक लॉन्च कर दिया जा सकता है। फिलहाल तो इस कार को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है।
2024 Honda City Hatchback के विशेष विवरण
कार नाम | 2024 Honda City Hatchback |
बॉडी टाइप | Hatchback |
2024 Honda City Hatchback भारत में कीमत | ₹14 लाख रूपये से ₹18 लाख रूपये के बिच |
2024 Honda City Hatchback भारत में लॉन्च | 2024 के अंत तक (अपेक्षित ) |
2024 Honda City Hatchbackइंजन | 1.0-लीटर 3-सिलेंडर VTEC टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर Atkinson-cycle i-VTEC हाइब्रिड इंजन |
फीचर्स | 8″ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, सनरूफ, पुश स्टार्ट बटन, की-लेस एंट्री |
सेफ्टी फीचर्स | 66 एयरबैग्स, ADAS, 360° कैमरा |
प्रतिद्वंद्वी | Maruti Suzuki Baleno, Hyundai i20, Tata Nexon, Volkswagen Polo, Honda Amaze |
2024 Honda City Hatchback के डिज़ाइन
2024 Honda City Hatchback के डिज़ाइन की बात करे तो इस कार में आपको काफी अट्रैक्टिव और साथ ही स्पोर्टी डिजाइन देखने को मिल जाता है। इसमें आपको नया ग्रिल, LED हेडलाइट्स, LED टेललाइट्स और साथ ही 16-इंच अलॉय व्हील्स, सनरूफ भी देखने को मिल जाता है। वही इसकी इंटीरियर डिज़ाइन की बात करे तो इस कार में आपको काफी प्रीमियम और स्टाइलिश इंटीरियर देखने को मिलता है।
2024 Honda City Hatchback के दमदार इंजन
2024 Honda City Hatchback के इंजन की बात करे तो इस कार में आपको दो इंजन का ऑप्शन मिल जाएगा जिसमे एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर VTEC टर्बो पेट्रोल जो 122 PS पावर और 173 Nm टॉर्क करने में सक्षम होगा। वही दूसरा 1.5-लीटर Atkinson-cycle i-VTEC हाइब्रिड इंजन जो 98 PS की पावर और 127 Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये कार काफी बेहतर परफॉर्मन्स के साथ लॉन्च की जाएगी।
2024 Honda City Hatchback के फीचर्स
2024 Honda City Hatchback के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको आधुनिक और दमदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो इस कार को काफी बेहतर बनाती है। इस कार में आपको 8″ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश स्टार्ट बटन, की-लेस एंट्री जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाता है।
2024 Honda City Hatchback के सेफ्टी फीचर्स
2024 Honda City Hatchback में आपको सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाएंगे जो आपके लिए सेफ्टी के मामले में काफी सुरक्षित है। इसमें आपको 6 एयरबैग्स, ADAS, 360° कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिल जाता है। तो यदि आप भी कोई दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश कार खरीदने की प्लान कर रहे है तो ये कार आपके लिए बेहतर विककल्प होगा।
- NS 160 की लंका लगाने 65 के माइलेज के साथ आई न्यू TVS Apache RTR 160 बाइक
- मात्र 35 हजार की कीमत पर अपने यहां लेकर आएं Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक
- 55 Kmpl का माइलेज और नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतरी Honda Hornet 2.0 बाइक
- फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली हैं Tata Tiago EV कार
- साल 2025 में मात्र 2025 रुपए के EMI प्लान पर घर लेकर आएं Hero Super Splendor बाइक