Suzuki GSX 8R: भारतीय बाजार में Suzuki भी नई धांसू स्पोर्टी बाइक Suzuki GSX 8R को लॉंच करने जा रही है। कंपनी ने इस बाइक को मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में पेश किया था, इस बाइक का लुक काफी अट्रैक्टिव देखने को मिलेगा साथ ही इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने को मिल जाएंगे।
Suzuki GSX 8R के दमदार इंजन
Suzuki GSX 8R को एक दमदार इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है जिसमे आपको 776cc का लिक्विड-कूल्ड DOHC ट्विन-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगी जो 8,500rpm पर 82bhp और 6,800rpm पर 78Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स से कनेक्ट रहेंगा। साथ ही ये बाइक रेसिंग के लिए काफी बेहतर साबित की जा रही है।
Suzuki GSX 8R के फीचर्स
वही Suzuki GSX 8R बाइक में आपको बहुत से आधुनिक और नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इस बाइक में आपको इंजन कूलिंग सिस्टम, ABS ब्रैकिंग सिस्टम, राइडिंग मोड, चार्जिंग पॉइंट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इन दमदार फीचर्स से ये बाइक की तगड़ी बिक्री भी हो सकती है।
Suzuki GSX 8R की कीमत
Suzuki GSX 8R की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत के बारे में कंपनी के तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। इस बाइक की रेंज की बात करे तो इसके बारे में भी कंपनी कुछ सही जानकारी नहीं दी है। इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha R7 से होता नजर आ रहा है।
- 200 से अधिक की टॉप स्पीड के साथ सस्ते कीमत पर आई न्यू 2025 मॉडल Yamaha YZF R1 बाइक
- 1.69 लाख रुपए की कीमत पर भारतीय बाजार में दस्तक दे चुकी हैं Keeway K300 SF बाइक
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज