TVS X: TVS ने इलेक्ट्रिक मार्केट में इतिहास रचने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X को लॉन्च करने वाला हैं। जिसके भीतर आपको काई अनोखे और अतरंगी सुविधा नजर आने वाली हैं। इसके अलावा यह एक एडवांस लुकिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली हैं। तो आईए जानते हैं इस स्कूटर को थोड़ा करीब से…
TVS X का शक्तिशाली बैटरी पैक
इस इलेक्ट्रिक की बैटरी पैक की बात छेड़े तो आपको इसमें 2.2 किलो वाट का दो बैटरी पैक उपलब्ध कराया गया है। जिससे यह 4.4 किलो वाट का हो जाता हैं। जिसकी वजह से यह 105 किलो मीटर की टॉप स्पीड से भाग सकता हैं। इसके अलावा इसमें आपको 11 किलो वाट का फास्ट चार्जिंग पोर्ट का उपयोग किया गया हैं। जिससे यह स्कूटर कुछ घंटों के समय में ही 0 से 100 चार्ज हो जाता हैं। जिसके बाद आप सुबह से शाम तक इसे अपने इलाके के गली मोहल्ले में अपने दोस्तों के साथ या अकेले भी आराम से घूम सकते हैं।
TVS X की कीमत
इस ईवी स्कूटर की अगर आप भाव तोल करो तो यह इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम 2,49,990 रूपए की कीमत में आएगी। जिसके बाद सभी अन्य खर्चों को जोड़े तो यह आपको लगभग 3 लाख रूपये तक ऑन रोड कीमत पड़ ही जाती हैं। इसके साथ ही यह इस सेगमेंट में महंगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में भी आपको देखने मिलेगी।
TVS X का धमाका रेंज
इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर आप रेंज की बात करें तो यह स्कूटर अपनी बैटरी की मदद से आपको सिंगल चार्ज में 140 किलो मीटर तक रेंज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:- क्लासी फीचर्स और कई आधुनिक Ai सुविधाओं के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Brezza
TVS X का आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स
इस स्कूटर में TVS ने काफी बेहतरीन सुविधाएं से लैस किया गया हैं। जिसमें आपको सिंगल एबीएस चैनल, 10.2 इंच का एक बड़ा सा TFT पैनोरामिक डिस्प्ले के साथ यूनिवर्सल कनेक्टिविटी सिस्टम जिसमें स्मार्ट शील्ड, प्लेटच और नावप्रो शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 12 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं। जो इसे इसके कंपेटीटर से भिन्न और आकर्षित बनाते हैं।
यह भी पढ़ें:- Tata Tiago की नईया डुबोने आई न्यू Maruti Suzuki Baleno
TVS X की खूबियां
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के खूबियों की बात करें तो यह एक काफी अच्छी दिखने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो आगे से एक रोबोट की तरह नजर आते हैं। इसके अलावा इसमें आपको रेयर मोनो शॉक सस्पेंशन मिलता हैं। जो इसको किसी भी प्रस्तिथि वाले सड़क पर चलने के लिए काबिल बनाती हैं।
TVS X का मुकबलेदार (Rival)
टीवीएस की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट में Honda की न्यू लॉन्च हुई Honda Activa EV, Honda QC 1, Lectrix NDuro और Ola S1 X जैसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट से निकाल फेकने आई है। लेकिन कई विशेषज्ञों की माने तो यह स्कूटर इंडियन मार्केट में सफल नहीं हो पाएगी। इसका कारण इसकी कीमत बताई जा रही हैं। तो इसपर आपका क्या कहना है कॉमेंट में अवश्य बताएं।
यह भी पढ़ें:- लग्जरी लुक और सस्ती कीमत पर अपने घर आज ही लाए Yamaha R15 बाइक
- Glamour का चक्का जाम करने सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई 2025 Honda Livo बाइक
- न्यू अपडेट के साथ और 160 सीसी का पावरफुल इंजन के साथ आई न्यू Bajaj Pulsar N160 बाइक
- 15 % अधिक माइलेज के साथ मार्केट में उतरी न्यू TVS Raider 125 Flex Fuel बाइक
- मात्र 6 हजार 900 रुपए की कीमत आज ही घर लेकर आएं Hero Xoom 125 स्कूटर
- मात्र 7 लाख के कीमत के साथ टाटा लेकर आ गई न्यू 2025 Tata Tiago कार, जानें फीचर्स