Royal Enfield Goan Classic 350: 2025 के समय पर भारत का बच्चा बच्चा अपने लिए एक बूबर बाइक खरीदने का विचार बना रहा हैं। जिससे वह अपने कॉलेज और स्कूल अपने आप को सबसे स्टाइलिश और हैंडसम बन सके तो आपके जैसों के लिए ही Royal Enfield ने अपना नया Goan Classic 350 को भारतीय मार्केट में आकर्षित कलर ऑप्शन को लॉन्च कर दिया हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350 का नया दमदार इंजन
इसमें रॉयल एनफील्ड ने एयर ऑयल कोल्ड 349 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया हैं। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया हैं। जिससे इसमें आपको 20.5 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 28 Nm का मैक्स टॉर्क उत्पन्न करता हैं। इसके अलावा यह इंजन आपको एक लीटर पेट्रोल में आपकों 37 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:-55 Kmpl का माइलेज और नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतरी Honda Hornet 2.0 बाइक
Royal Enfield Goan Classic 350 का स्टाइलिश फीचर्स
इसमें रॉयल एनफील्ड ने स्टाइलिश और एडवांस फीचर्स को शामिल किया हैं। जिसकी अगर आप बात करें तो इसमें आपको कलर एनालॉग स्पीडोमीटर, जीपीएस नेविगेशन, स्पॉक एलॉय व्हील, ड्यूल ABS चैनल (एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), एलईडी हेड लाइट, टर्न बाई टर्न इंडीकेटर, हेलोजन बैक लाईट, आगे की ओर टेल्सकॉपिक फ्रॉक सस्पेंशन, बैक में ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक अब्जॉर्ब सस्पेंशन, ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम जैसे फीचर्स इसमें देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली हैं Tata Tiago EV कार
Royal Enfield Goan Classic 350 का नया आकर्षित कलर ऑप्शन
इसमें रॉयल एनफील्ड ने चार अतरंगी कलर ऑप्शन को शामिल किया हैं पर्पल हेज, शेक ब्लैक, ट्रिप टेल और रेव रेड जिसके कारण यह भारत की सड़कों पर जब चलते हैं तो लड़कियों और लड़को की नज़र इससे हटती तक नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- साल 2025 में मात्र 2025 रुपए के EMI प्लान पर घर लेकर आएं Hero Super Splendor बाइक
Royal Enfield Goan Classic 350 की कीमत
अगर आप आपने लिए एक बूबर बाइक खरीदना चाहते हैं जिससे आप आपने कॉलेज या स्कूल जाएं जिससे वह मौजूद लड़कियां आपकी दीवानी हो जाएं तो आपके लिए Royal Enfield Goan Classic 350 एक नंबर ऑप्शन हैं। जिसकी कीमत मुंबई में एक्स शोरूम 2.35 लाख रूपये तक पड़ते हैं। लेकिन यही अगर आप किसी अन्य शर या शोरूम से खरीदते हैं तो कीमत का नंबर बढ़ या घट भी सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- 65 Km का माइलेज और आकर्षित स्पोर्टी डिजाइन के साथ आई 2025 की नई Bajaj Pulsar N125
Royal Enfield Goan Classic 350 का EMI प्लान
यदि आप 2025 में इस बाइक को लेने का प्लान बना चुके हैं पर आपके पास 2.35 लाख रूपये का बजट नहीं हो पा रहा है तो आपके लिए इसपर फाइनेंस प्लान को भी जारी किया गया हैं। जिसमे आपको लगभग 50 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करना होता हैं। जिसके बाद 10 प्रतिशत ब्याज दर पर 36 महीनों तक का लोन किया जायेगा जिसमे आपको 6680 रुपए का मंथली ईएमआई का भुगतान करना पड़ता हैं।
यह भी पढ़ें:- Yamaha का परचम लहराने अगले महीने ही मार्केट में दाखिल होगी Yamaha Nmax 155 स्कूटर