Yamaha Aerox Alpha: स्कूटर लवर को भारत में एक और नया ऑप्शन देने यामाहा ने अपनी नई स्कूटर Aerox Alpha को मार्केट में उतारने का फैसला किया है। यह स्कूटर एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और ताकतवर इंजन के साथ आती हैं जो आपके सफर के समय को कम से कम करने में आपकी सहजता करती हैं। तो आईए आज इस आर्टिकल से जानें इस स्कूटर के डिटेल जानकारी को।
Yamaha Aerox Alpha की क्लासी फीचर्स
इस स्कूटर को यामाहा ने बढ़िया क्वालिटी के उत्तम फीचर्स से लोड किया है। जिसमे TFT डिजीटल डिस्प्ले, एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट के साथ एलईडी DRLs, बैक में एलईडी बैक लाइट के साथ स्टाइलिश स्टॉप लाइट, ट्रेक्शन कन्ट्रोल, टर्बो Y शिफ्ट, Y कनेक्शन इमरजेंसी ब्रेक अलर्ट, सिंगल एबीएस चैनल जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं। जिनकी वजह से इस स्कूटर को बड़ी आसानी से चला पाते हैं और आपको कोई परेशानी भी नही होती।
Yamaha Aerox Alpha का इंजन पावर
इस स्कूटर को यामाहा ने मात्र स्टाइलिश लुक और क्लासी फीचर्स तक ही सीमित नहीं रखा हैं। इसके भी इसमें कई अनोखी चीजे दी गई है उसमे से एक है इसका इंजन इस स्कूटर में शामिल किए गए इंजन की बात करे तो इसमें आपको लिक्विड कोल्ड 155 सीसी SOHC 4 Valves VVA इंजन मिलता हैं। जिसके साथ इसमें SMG स्टार्टर और ऑटो स्टार्ट और स्टॉप बटन अटैच मिलता हैं।
इसके अलावा यह इंजन इस स्कूटर को रफ्तार देने के लिए 15.2 Bhp का पावर और 14.2 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। जिसकी वजह से यह स्कूटर 125 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से आपको शहर की सड़को पर दौड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- Skoda Kylaq vs Kia Syros आइए जानते हैं फीचर्स और पावर के मामले में कौन जीतता है आपका दिल
Yamaha Aerox Alpha की कीमत
इस स्कूटर में जैसा की आप जानते हैं एक बढ़िया परफॉमेंस और पावर देखने मील ही जाता हैं। पर अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत का इंडियन मार्केट में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। पर फिर एक अंदाजा लगाए तो यह इंडियन मार्केट में आपको एक्स शोरूम 1.20 से 1.35 लाख रूपये के बिच में देखने मिलने वाली हैं। तो आपका क्या विचार है इसपर हमे जरूर से बताएं।
यह भी पढ़ें:- 1,099 cc के पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में आई Kawasaki Ninja 1100 SX स्पोर्टस बाइक
Yamaha Aerox Alpha का माइलेज
इस नई अपकमिंग स्कूटर की माइलेज की बात करें तो यह आपको एक लीटर पेट्रोल में 45 से 48 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर दे देती हैं। वही अगर इसके फुल रेंज की बात करें तो इसमें कंपनी के तरफ से 5.5 लीटर कैपेसिटी वाला एक फ्यूल टैंक दिया जाता है यानि अगर आप इसे फुल करवाते है तो आप इससे आराम से 265 किलो मीटर तक दूरी तय कर लेंगे।
यह भी पढ़ें:- ग्लास सनरूफ, और ब्लैक डार्क ग्रे कलर के साथ Creta की शामत लेकर आ रही है Kia Syros suv
Yamaha Aerox Alpha का लॉन्च डेट
इस स्कूटर को इंडियन मार्केट में यामाहा 2025 के जनवरी यह फरवरी के महीने में लॉन्च करेगी। पर यह कंपनी के तरफ से फिक्स नही बताया गया है यह तारिक और आगे भी बढ़ सकती हैं। तो क्या आप इस लाजवाब स्कूटर का भारत में करेंगे इंतेजार । कॉमेंट में हमे जरूर से बताएं।
यह भी पढ़ें:- 3 ABS मोड्स और LCD डिस्प्ले के साथ आई Hero Xpulse 200 4V Pro Dakar Edition
Yamaha Aerox Alpha का डिमेंशन
इस स्कूटर की भिन्न जानकारी यानी इसके डिमेंशन की बात करें तो इसमें 790 MM का सीट हाईट, 145 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1350 MM का व्हील बेस, 30 MM का फ्रंट में KYB फ्रॉक इनर ट्यूब, 110/80-14 का फ्रंट टायर साइज और बैक में 140/70- 14 साइज का बैक टायर देखने मिलता है।
यह भी पढ़ें:-मात्र 499 का भुगतान कर आज ही अपने घर लेकर आए Yamaha R15 स्पोर्टस बाइक