Spartan 2.0 EV: भारत में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया जा रहा है, रोजाना भारत के सडको पर कोई न कोई कार टेस्टिंग के दौरान देखी ही जाती है। इसी बिच एक MW कंपनी सामने आयी है जिसने फाॅर्स के साथ मिलकर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारी की है। हाल ही में MW के इलेक्ट्रिक कार Spartan 2.0 EV को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है, जो की फाॅर्स गुरखा के एक इलेक्ट्रिक अवतार होगा।
MW और Force
MW भारत में एक नयी कंपनी है जो की फाॅर्स के साथ मिलकर अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। MW ने फाॅर्स की जानी-मानी ओफ़्फ़ोरडर कार गुरखा को चुना और उसे इलेक्ट्रिक अवतार में लाने को सोचा है। हाल ही में इसको टेस्टिंग के दौरान देखा जा चूका है, और MW ने इस कार को Spartan 2.0 EV दिया है।
Spartan 2.0 EV का डिज़ाइन
Spartan 2.0 EV के डिज़ाइन की बात करें तो ये कार फाॅर्स की गुरखा के प्लेटफार्म पर ही बनाया गया है, जिसमे आपको गुरखा की तरह ही बॉडी डिज़ाइन, फीचर्स, हाइट, चौड़ाई और लम्बाई मिलने वाली है। बस इसमें इंजन की जगह मोटर लगाया गया है और ये डीजल की जगह बैटरी से चलेगी।
Spartan 2.0 EV की रेंज
Spartan 2.0 EV में कंपनी ने 57.5 Kwh का बैटरी पैक लगाया है, जो की मात्र आधे घंटे में 10 से 80 प्रतिसत तक चार्ज हो सकती है। साथ ही इस कार को एक बार फुल चार्ज किया जाये तो ये कार 240 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। साथ ही आपको इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है।
Spartan 2.0 EV से ऑफ-रोडिंग कर सकते है?
जैसा की आपको बताया गया की ये कार फाॅर्स की गुरखा ही है, बस इसे डीजल इंजन की जगह बैटरी में निकली जा रही है। आपको Spartan 2.0 EV में 4×4 का ही एक मात्र ऑप्शन मिलेगा जिससे आप बढ़िया वाली ऑफ-रोडिंग भी कर सकेंगे।
- मात्र 35 हजार की कीमत पर अपने यहां लेकर आएं Royal Enfield Goan Classic 350 बाइक
- 55 Kmpl का माइलेज और नए डिजाइन के साथ मार्केट में उतरी Honda Hornet 2.0 बाइक
- फ्यूचरिस्टिक फीचर्स और पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली हैं Tata Tiago EV कार
- साल 2025 में मात्र 2025 रुपए के EMI प्लान पर घर लेकर आएं Hero Super Splendor बाइक
- Yamaha का परचम लहराने अगले महीने ही मार्केट में दाखिल होगी Yamaha Nmax 155 स्कूटर