Hyundai Venue: भारतीय बाज़ारो में आज कल एसयूवी की मांग को देखते हुए कंपनियो ने बड़ी मात्रा में लॉन्च की है एसयूवी। आपको भारतीय बाज़ारो में देखने को मिलेगा की यहाँ 6 लाख से लेकर करोड़ो तक की एसयूवी उपलब्ध है। सबसे काम कीमत की एसयूवी में टाटा फाइव और हुंडई एक्ट्रॉन दोनों ने कब्ज़ा कर रहा है।
दोनों कारो के बाद इस लिस्ट में मारुति फ्रंटएक्स, हुंडई वेन्यू और साथ ही किआ सोनेट का नाम आता है। भारतीय बाज़ारो में ये तीनो कारो को बहुत पसंद किया जाता है। ये तीनो कारे में से हुंडई वेन्यू को लोग ने जय्दा पंसद किया है।
मारुति सुजुकी की जय्दा डिमांड के कारन इस कार की मांग थोड़ा कम हो गया है। लेकिन आज भी इस कार को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाता है।
Hyundai Venue का इंजन
इस कार की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसमें नए-नए अपडेट किये है। अपडेट के बाद नई वेन्यू में 1.2 लीटर के साथ चार सिलेंडर पेट्रोल और डीजल का इंजन भी दिया है और साथ ही अगर आपको इसमें जय्दा पावर के साथ-साथ माइलेज भी अच्छा चाहिए तो आप इसमें डीजल का ऑप्सन ले सकते है। इस वजह से कार को अच्छी ताकत भी मिलती है।
अगर पावर की बात की जाए तो पेट्रोल इंजन में 118 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है और साथ ही इसका डीजल इंजन 113 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क आराम से जेनरेट करता है। ये दोनों ही बहुत पावरफुल इंजन है। मात्र 10 लाख की कीमत तक में आने वाली ये कार हमसबको 17-18 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज देता है।
Hyundai Venue के फीचर्स
ये अपने सेगमेंट की कारो में से सबसे जय्दा फीचर देने वाली कार है। कोरियाई कंपनी होने के करण इस कार में बहुत ही बेस्ट लेवल के फीचर्स ऐड किये गए है।
इस कार में हम सबको पावर ड्राइविंग सीट, 2 लेवल रिक्लाइन रियर सीट, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, बड़े डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ बहुत सारे फीचर देखने को मिलते है । इन सब के कारण इस कार का इंटीरियर बहुत ही अच्छा लगता है।
इस कार की अगर एक्सटीरियर की बात किया जाए तो ये पहले से बहुत ही ज्यादा आकर्सक दिखता है। इस कार के फ्रंट में आपको LED हेडलाइट्स और टेल लैंप्स देखने को मिलेगा और साथ ही इसके बंपर में भी बहुत बदलाव किये गए है। इंडियन मार्केट में हुंडई वेन्यू की अभी एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख से शुरू होकर 14 लाख रुपियो तक चला जाता है। ये बजट में आने वाली कारो में से एक है।