BSA Gold Star 650: BSA कंपनी ने बाइक सेक्टर में अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए अपनी नई बाइक BSA Gold Star 650 को सीधा Kawasaki Z650RS से मुक़ाबला करने के लिए इन्डियन मार्केट में उतार दिया है। यह बाइक BSA की सबसे पावरफुल बाइक की लिस्ट में से एक है। इस बाइक का लुक काफ़ी हद तक रोयल इनफील्ड क्लासिक 350 जैसा पर मुक़ाबला Z650RS को देगी टक्कर।
BSA Gold Star 650 के फीचर्स:
Gold Star 650 में BSA ने Kawasaki को मात देने के लिए इसमें ट्विन पॉड, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, स्पोक अलॉय व्हील्स, स्लिम स्प्लिट सीट, हेलोजन हेड लैंप, हेलोजन टेल लैंप्स, पैनिक ब्रेक अलर्ट सिस्टम, 12 लीटर का स्टाइलिश फ्यूल टैंक, रेयर मोनो शॉक, फ्रंट में रेयर सस्पेंशन जैसे फीचर्स आपकों इस बाइक में देखने को मिलता हैं।
BSA Gold Star 650 की कीमत:
अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 2.99 लाख रूपये का जुगाड करना होगा जो इसका एक्स शोरूम कीमत हैं।
BSA Gold Star 650 का इंजन पावर:
इस बाइक में BSA ने 652 cc लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर मोटर पेट्रोल इंजन को शामिल किया है जिसके कारण से यह बाइक 45 Bhp का हॉर्स पावर और 56 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं।
यह भी पढ़ें:-
KTM RC 200 को टक्कर देने Bajaj लेकर आई Pulsar RS 200 बाइक
1.2 लाख की कीमत पर रोला जमाने आई Kawasaki W 175 बाइक