Yamaha R15M: अगर आप भी इन दिनों अपने लिए एक स्पोर्टस बाइक को खरीदना का मन बना रहे हैं और आपको कोई दमदार बाइक नही मिल रहा हैं तो रुक जाइए क्यूंकि यामाहा ने केवल 2 लाख की कीमत पर अपनी नई बाइक कार्बन फाइबर एडिशन Yamaha R15M को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की फुल बॉडी कार्बन फाइबर से निर्मित है। इसी के साथ आपको इसमें पुराना लुक ही देखने को मिलता हैं।
Yamaha R15M के लेटेस्ट फीचर्स
इस बाइक में यामाहा में कार्बन फाइबर बॉडी के साथ ही TFT डिजीटल डिस्प्ले जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी सिस्टम सपोर्ट करता है, टर्न बाई टर्न नेविगेशन सिस्टम, म्यूजिक वॉल्यूम कंट्रोल, एलईडी हेड लाइट और बाकी के साथ Yamaha R15 वाले फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
Yamaha R15M का नया इंजन और पावर
इस बाइक में Yamaha ने R 15 से हट कर 155.3 cc लिक्विड कोल्ड सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को इंस्टाल कर हैं। जिसके कारण से यह बाइक 18 Bhp और 10,000 rpm का हॉर्स पावर के साथ 14.3 Nm और 7500 rpm का पीक टॉर्क उत्पन्न करती हैं। इस बाइक की भी टॉप स्पीड 150 Kmph की होने वाली हैं।
Yamaha R15M की कीमत है कीमत
अगर आप भी अपने लिए इस खूबसूरत बाइक को लेने चाहते है तो आपको जानकारी दे दे की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत Yamaha ने 2 लाख रूपये सुनिश्चित किया हैं जो नॉर्मल आर से 50 से 60 हजार रूपये कम है।
यह भी पढ़ें:-
मात्र 3 लाख की कीमत पर Thar Roxx को लेकर जाए घर, जानें कैसे
Suzuki Fronx की बिदाई करने नए अंदाज़ में आई Toyota Urban Cruiser Taisor