Bajaj Pulsar RS 200: अगर आप भी एक स्पोर्टस बाइक की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं तो रुक जाइए क्यूंकि Bajaj अब KTM RS 200 से आधी कीमत पर उससे ज्यादा पावर वाली बाइक Bajaj Pulsar RS 200 को लांच कर चुका है। इस बाइक में आपकों एडवांस फीचर्स के साथ एडवांस पावर भी मिलता हैं।
Bajaj Pulsar RS 200 Features
इस बाइक की फीचर्स की अगर हम बात करें तो इसमें आपकों TFT डिजीटल डिस्प्ले जिसमें फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जीपीएस सिस्टम सपोर्ट करता है, ड्यूल ABS चैनल, बेहतरीन सस्पेंशन के लिए बैक में रेयर मोनो शॉक और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉक्स, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, ड्यूल डिस्क ब्रेक सिस्टम, फूली एलईडी लाइट्स, के साथ आपको इसमें एक जर्बदस्त स्पोर्टी लुक देखने को मिलता हैं।
Bajaj Pulsar RS 200 Price
अगर आप भी कम कीमत पर एक लाजवाब स्पोर्टस बाइक को अपने घर लेकर आना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Pulsar RS 200 सबसे बेस्ट ऑप्शन है क्यूंकि इसकी एक्स शोरूम कीमत KTM RC 200 से लगभग 1 लाख कम है यानी मात्र 1.64 लाख रूपये जो ऑन रोड आते आते 1.80 लाख रूपये तक पहुंच जाता हैं।
Bajaj Pulsar RS 200 Engine Power
इस स्पोर्टस बाइक को एक दमदार बाइक की पहचान दिलवाने के लिए Bajaj ने इसमें एयर कोल्ड 195.6 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है जिसके कारण से यह बाइक 25 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 18.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस बाइक को बजाज ने 6 स्पीड गियर बॉक्स से अटैक किया है जिससे यह बाइक 180 Kmph की टॉप स्पीड पकड़ पाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
1.2 लाख की कीमत पर रोला जमाने आई Kawasaki W 175 बाइक
कार्बन फाइबर बॉडी के साथ 2 लाख में लॉन्च हुई Yamaha R15M
मात्र 3 लाख की कीमत पर Thar Roxx को लेकर जाए घर, जानें कैसे
Ford ने दिया Toyota को बड़ा झटका हुए सब हैरान, जानें क्या है मामला
Suzuki Fronx की बिदाई करने नए अंदाज़ में आई Toyota Urban Cruiser Taisor