Kawasaki W 175: कावासाकी ने भी अब TVS और Hero जैसी बाइक को इंडियन मार्केट में टक्कर देने के लिए उतर चुकी हैं। इसके लिए कावासाकी ने लेटेस्ट लुक और टेक्नोलॉजी से लैस Kawasaki W 175 बाइक को लॉन्च किया है। अगर आपका भी मन इसे खरीदने का कर रहा है तो आइए जानते हैं की क्या ऐसा खाश हैं इस Kawasaki की बाइक में।
Kawasaki W 175 बाइक का इंजन पावर
इस बाइक को कम कीमत पर अधीक से अधीक पावर देने के लिए कावासाकी ने इसमें एयर कोल्ड 177 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को बैठाया हैं। जिसके कारण से यह बाइक 13 Ps के साथ 7500 आरपीएम का हॉर्स पावर और 13.2 Nm के साथ 6,000 आरपीएम का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। इस के इंजन में कावासाकी ने 5 स्पीड गियर बॉक्स को फिक्स किया है जिसके कारण से इसकी टॉप स्पीड 140 Kmph तक बढ़ जाती हैं।
Kawasaki W 175 के लाजवाब फीचर्स
Kawasaki का इस बाइक में आपकों सेमी डिजिटल कलस्टर, हेलोजन हेड लैंप, सिंगल स्प्लिट सीट, 12 लीटर का फ्यूल टैंक, बेहतरीन सस्पेंशन सपोर्ट के लिए फ्रंट में 30 mm का टेलीस्कोपिक फॉक्स और बैक में रेयर ड्यूल शॉक, इसके साथ आपको इसमें अच्छी पकड़ के लिए न्यू हैंडल बार, फुट बार, वेट-मल्टी प्लेट क्लच सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलता हैं।
Kawasaki W 175 की कीमत
अगर आप भी आपने या घर के लिए इस किफ्याती बाइक को लेना चाहते हैं तो अपके लिए बता दें की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.2 लाख रूपये हैं जो ऑन रोड आते आते लगभग 1.35 लाख रूपये तक पहुंच जाता हैं।
Kawasaki W 175 बाइक का कलर ऑप्शन
इस बाइक में Kawasaki ने चार प्रीमियम लुक वाले कलर ऑप्शन को जोड़ा हैं मेटलिक ग्रेफाइट ग्रे, मैटेलिक ओसियन ब्लू, कैंडी परसिमों रेड और एबोनी ऑप्शन इसमें शामिल किया है। इस बाइक को कावासाकी ने Xtreme 160 जैसी बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
यह भी पढ़ें:-
Ford ने दिया Toyota को बड़ा झटका हुए सब हैरान, जानें क्या है मामला
मात्र 3 लाख की कीमत पर Thar Roxx को लेकर जाए घर, जानें कैसे