Thar Roxx: अगर आप भी अपने घर इन दोनों Thar Roxx को लेकर आने का प्लान बना रहे हैं तो अपके लिए यह एक बेहतरीन समय हैं क्यूंकि Mahindra ने Thar की डॉन्पेटमेंट की कीमत को काफ़ी कम कर दिया है जिसके कारण से लोग इसे खरीदने के लिए पागल हुए जा रहे है। तो चले जानते हैं कितनी कीमत कम हुई है Thar Roxx की।
Thar Roxx की कीमत और EMI प्लान
अगर आपका भी मन इन दिनों Thar Roxx को खरीदाने का कर रहा है तो जानकारी दे दे की Thar Roxx की डॉन्पेटमेंट पर महिंद्रा ने भारी छूट का ऐलान किया है जिससे आप इस एसयूवी को केवल 3 लाख देकर अपने घर ला सकते हैं।
वही दुसरी ओर इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 13 लाख रूपये हैं जो ऑन रोड आपको 15 लाख रूपये पड़ेगा। जिसपर आपने 3 लाख का डाउन पेमेंट करवाया है। जिससे आप पर 12 लाख रूपये का लोन होगा जिससे आपको 4 साल तक 3 हजार 200 रूपये मँथली ईएमआई के रूप में भरना होगा।
Thar Roxx के जर्बदस्त फीचर्स
इस एसयूवी में आपकों 10.24 इंच के टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, ब्रेक लॉकिंग डेफ्रेंशियल सिस्टम, एडजस्टेबल ड्राईवर सीट, पुस स्टार्ट बटन, लेवल 2 ADAS सिस्टम, एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप्स, एलईडी टेल लैंप्स, 18 इंच का डायनेमिक एलॉय व्हील जैसे बेहतरीन फीचर्स आपकों इस एसयूवी में देखने को मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ford ने दिया Toyota को बड़ा झटका हुए सब हैरान, जानें क्या है मामला
Suzuki Fronx की बिदाई करने नए अंदाज़ में आई Toyota Urban Cruiser Taisor