2024 Electric Car: पूरी दुनिया अब पेट्रोल और डीजल की वाहनों को छोड़ इलेक्ट्रिक पर अपना भविष्य इलेक्ट्रिक कार पर सिफ्ट कर रहे हैं। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानने वाले हैं की कौन सी ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो भारत में बजट कीमत अच्छी परफॉमेंस और लग्जरी एंड एडवांस फीचर्स के साथ 2024 में लॉन्च हुई है। तो करते है शुरू।
Tata Punch EV
यह एक ऐसी एकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो भारतीय मार्केट में सुरक्षा के साथ साथ एडवांस और सुरक्षित सुविधाओं के साथ आती हैं। यह एसयूवी भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 9,99,000 रूपये से शुरू हो जाती है और टॉप मॉडल की कीमत 14.49 लाख रूपये तक जाती हैं। इस कीमत में इसमें दो 30 kWh का बैटरी पैक ऑफर किया जाता है।
जिसकी वजह से यह एसयूवी 390 किलो मीटर तक की रेंज निकाल कर देती हैं। इसके अलावा इसके फीचर्स की ओर नजर डालें तो इसमें आपकों एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट, 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोमेंट से सिस्टम, 10.25 इंच का स्मार्ट ड्राइवर स्क्रीन, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, पैंडल सिफ्टर, वेंटीलेटेड सीट जैसे फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
MG Windsor EV
यह इलेक्ट्रिक एसयूवी MG की और से कुछ महीनों पहले ही इंडियन मार्केट में लॉन्च की गई है। यह ईवी एसयूवी एक मात्र ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो फुल स्मार्ट और काम लायक सपेस के साथ आती हैं।
यह भी पढ़ें:- 2024 Best ADAS Cars: कौन है इस रेस में सबसे आगे और सस्ती ?
कीमत:- अगर आप भारत की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार लेना चाहते हैं तो आप विंडसर को प्रेफर कर सकते हैं जिसकी कीमत मार्केट में एक्स शोरूम 9.99 लाख रूपये हैं। पर इस कीमत में आपको मात्र गाड़ी मिलेगी और इसकी बैटरी की कीमत आपको अलग से चुकानी पड़ेगी लेकिन आपके पास प्रयाप्त बजट नहीं है तो आप इसके बैटरी को अलग से ईएमआई बंधवा सकतें हैं।
बैटरी पैक:- इस कार में एमजी ने 38 किलो वाट का सिंगल बैटरी पैक को इसमें शामिल किया है। यह बैटरी पैक काफी सुरक्षित और परफॉमेंस कारी है। यह सिंगल चार्ज में आपको 331 किलो मीटर का रेंज प्रदान करती है जो काफी अच्छी बात है। इस बैटरी पैक को एक बार चार्ज करने के लिए आपको लगभग 12,00 रूपये का खर्च आता हैं। इसके अलावा इसके बैटरी पैक पर MG लाइफ टाइम का वोरेंटी ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें:- Triumph Speed Twin 900: एक ऐसी बाइक जो आपके रूतबे को रखे कायम, कीमत मात्र ?
फीचर्स:- चर्चा इसके फीचर्स की करे तो इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा व्यू, 15.6 इंच का टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, स्टाइलिश एलॉय व्हील, ग्लास पैरानोमिक सनरूफ, फुल लग्जरी इंटिरियर, वेंटीलेटेड सीट जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें आपको मिलता हैं।
Mahindra BE 6
यह भारत की साइबर ट्रक कही जाने वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे महिंद्रा ने कुछ हफ्ते पहले ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। यह भारत की अब तक की सबसे एडवांस ईवी कार में दूसरे स्थान पर आती है।
कीमत:- अगर आपका बजट 20 लाख रूपये तक का है तो यह कार आपके लिए एक वरदान से कम नहीं है इसकी कीमत भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 18,90,000 रूपये हैं। जो एक मिडिल क्लास फैमिली के लिए तोड़ा ज्यादा हैं पर अगर आपका बजट 20 लाख तक का तो आप इसको चेक आउट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- कामगारों के लिए सस्ते दाम पर 100 Km की रेंज के साथ आई न्यू Hero Photon ईवी स्कूटर
बैटरी पैक:- इस इलेक्ट्रिक कार में महिंद्रा ने एक 79 किलोवाट का बैटरी पैक का ऑप्शन दिया है जो इस एसयूवी को 682 किलोमीटर का रेंज प्रदान करती हैं। लेकिन यदी आपको इससे कम रेंज वाली चाहिए तो इसमें 59 किलोवाट का बैटरी ऑप्शन रखा गया हैं। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 175 kW DC फास्ट चार्जिंग पोर्ट ऑफर किया हैं । जो मात्र कुछ घंटे के समय में 0 से 80% चार्ज कर देता हैं। इसके अलावा यह बैटरी पैक 282 Bhp का हॉर्स पावर और 380 Nm का टॉर्क निकालने में मददगार साबित होती हैं। जिसकी वजह से यह इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 की स्पीड मात्र 6.7 सेकेंड में पकड़ लेती हैं।
फीचर्स:- इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें महिंद्रा ने फुल स्मार्ट और आधुनिक फीचर्स को इसमें शामिल किया है। जिसमे 12.3 इंच का ट्विन वर्टिकल डिस्प्ले जिसमें एक ड्राइवर स्क्रीन और एक इन्फोमेंट सिस्टम शमिल है, एयर क्राफ्ट से मिलता हुआ एक गीयर हैंडल, लेवल 2 का ADAS सिस्टम, सात एयर बैग, तीन पाइन वाले सीट बेल्ट जो सभी कार में मिलता है, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हरमन कार्डों ऑडियो के साथ डॉल्बी एटमॉस और MAIA एआई इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स इसमें आपको उपलब्ध मिलते हैं।
यह भी पढ़ें:- 136 किलोमीटर की रेंज के साथ Ola और Bajaj के नाक में दम कर रही Ampere Nexus ईवी स्कूटर
Mini Country Man E
यह कार मिनी कॉपर की सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक कार हैं जिसे इस साल ही इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया हैं। जिसमे आपको एक से बढ़कर एक आधुनिक और आरामदायक फीचर्स देखने मिलता है।
कीमत:- यह कार मार्केट में एक्स शोरूम 54.90 लाख रूपये में आती हैं। जो किसी रहीस जादे की रेंज में ही पड़ती हैं। यह भारत की सबसे महंगी ईवी कार के सूची में भी आती हैं।
परफॉमेंस:- बात इसके परफॉमेंस की करे तो यह कार आपको दमदार परफॉमेंस देती हैं इसका कारण इसमें मिलने वाला 54 किलोवाट लीथियम आयन का बैटरी पैक हैं जो इसको 450 किलो मीटर की रेंज निकालने में मदद करती हैं। इस बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए इसमें 288 V का चार्जिंग पोर्ट दिया है। इसके अलावा इस बैटरी पैक पर 8 साल का वैरेएंटी दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- एक बार फिर से TVS iQUBE S स्कूटर की कीमत में आई गिरावट, मात्र 12,999 का डाउन पेमेंट और…
BYD Atto 3
यह भारत की सेवन सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी हैं जो कई स्मार्ट और आधुनिक तकनीक वाले सुरक्षित सुविधाओं के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है इसका डिजाइन काफी आकर्षित और सिंपल हैं जो कई भारतीय के दिल में अपना जगह बना चूका हैं।
कीमत:- अगर आपको एक इलेक्ट्रिक सेवन सीटर एसयूवी खरीदना है तो आप इसको देख सकते हैं जिसकी कीमत मार्केट में एक्स शोरूम 24.99 लाख रूपये में आती हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 9,999 रुपए की कीमत पर अपने घर लेकर आए Royal Enfield Classic 350 बाइक
बैटरी पैक:- इसकी बैटरी पैक की अगर आप बात करे तो इसमें आपको 60.8 किलोवाट का एक सुरक्षित बैटरी पैक इसमें दिया जाता है जिसकी वजह से यह सेवन सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी आपको 521 किलोमीटर तक का रेंज निकाल कर देती हैं। इस बैटरी को सिंगल चार्ज करने में आपको लगभग लगभग 4 से 5 घंटे तक का समय लग जाता हैं।
फीचर्स:- इस एसयूवी को BYD ने आधुनिक और स्मार्ट फीचर्स से लैस किया हैं जिसमें आपको क्रिस्टल एलईडी कॉम्बिनेशन हेड लाइट के साथ DRLs लाइट, वन थ्रो एलईडी टेल लाइट स्ट्रिप, 12.8 इंच का एडाप्टिव रोटेशन सस्पेंशन इलेक्ट्रिक पैड, इलेक्ट्रिक पुस गियर लीवर, डंबले स्टाइल एयर कंडीशनर वेंट, ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- Year End Sale ऑफर पर 25,000 ऑफ में खरीदें KTM Duke 250 को आज ही