Maruti Suzuki Dzire: इस नए साल में यदि आप अपने घर में एक नया मेहमान या कहें तो एक नई चमचमाती कार लेकर आना चाहते हैं जिसमे आपको आरामदायक सुविधाएं, ताकतवर इंजन और अधिक माइलेज मिले वो भी सस्ती कीमत पर तो आपके लिए 2024 के अंत महीने में लॉन्च हुई मारूति सुजुकी Dzire एक बेस्ट ऑप्शन है। जिसे आप इस नए साल में मात्र 49 हजार रुपए के डाउन पेमेंट कर के भी अपने लेकर आ सकते हो। तो आइए इस आर्टिकल में इसी को जानते है डिटेल से।
Maruti Suzuki Dzire के एडवांस फीचर्स
बात इस कार में मिलने वाली फीचर्स की करें तो इसमें आपको फॉक्स बीम एलईडी प्रोजेक्टर हेड लैंप, एलईडी हाई माउंट बैक स्टॉप लाइट, Isofix चाइल्ड सीट एंकरेज, फ्रंट सीट बेल्ट के साथ प्री सेंसर और फोर्स लिमिटर, 3D ट्रिनिटी एलईडी रेयर लैंप सिग्नेचर, शार्क फिन एंटीना, सेंटर रूम लैंप, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक सिस्टम, फ्रंट,साइड और पीछे सभी मिलकर 6 एयर बैग्स, सभी सीट पर 3 प्वाइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, ABS के साथ EBD जैसे एडवांस फीचर्स इस कार में शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- Toyota Innova Crysta नया डिजाइन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ होगी मार्केट में लॉन्च
Maruti Suzuki Dzire का पावरफुल इंजन
नई लॉन्च Dzire में एक पावरफुल इंजन को शामिल किया गया हैं जिसकी वजह से यह कार एक बेहतरीन परफॉमेंस निकलती है जिसकी वजह यह भारतीय सड़कों पर अपनी एक अलग पहचान बना पाती हैं। इसमें आपको 1.2 लीटर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं।
जिसके साथ इसमें 5 स्पीड एमटी गीयर बॉक्स के साथ FWD ड्राइवचेन को जोड़ा गया हैं। जिसके कारण यह कार आपको 70 Bhp का पावर के साथ 102 Nm का मैक्स टॉर्क उत्पन्न करता हैं। जिसकी सहायता से यह कार आपको 33.74 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती हैं। जो इस सेगमेंट की किसी और कार की बस में नहीं हैं।
यह भी पढ़ें:- BYD का बाजा बजाने Hyundai लेकर आई अपनी Creta EV एसयूवी
Maruti Suzuki Dzire की कीमत
अगर आप 2025 में आपने लिए एक किफायती कार खरीदना चाहते हैं जिसमें आपकी जरूरत की सभी सुविधाएं उपलब्ध मिले जिससे आप बिना किसी संकोच के सफर आ आनंद उठा सके तो आपके लिए Dzire एक बेहतरीन विकल्प हैं। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 6.79 लाख रूपये से स्टार्ट होकर टॉप मॉडल की कीमत 10.14 लाख रुपए थमती हैं।
यह भी पढ़ें:- Revolt की खटिया खड़ी करने 140 Km की रेंज के साथ पेश हुई Oben Rorr EZ ईवी बाइक
Maruti Suzuki Dzire का फाइनेंस प्लान
यदि आप इस कार को खरीदने के तैयार है पर आपके पास टॉप मॉडल को खरीदने के लिए प्रायप्त पैसें नहीं हैं तो आपके लिए इसपर फाइनेंस प्लान का भी विकल्प दिया जाता हैं। जिसमे आपको कम से कम 30 प्रतिशत यानि 3 लाख का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा जिसके बाद बचे अमाउंट का 5 सालों के लिए फाइनेंस किया जायेगा जिसमे आपको 10 प्रतिशत के ब्याज दर से 17850 रुपए का मंथली ईएमआई के रूप में अगले 2025 तक भुगतान करना होगा ।
यह भी पढ़ें:- मात्र 19 हजार की कीमत पर अपने घर लेकर जाएं Harley Davidson X440 बाइक, जानें डिटेल