Suzuki Gixxer SF 250: सस्ती कीमत पर भारत में एक फास्ट स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो 2025 में आपका ये सपना पूरा हो सकता हैं। और आपका ये सपना पूरा करेगी Suzuki की Gixxer SF 250 जो एक स्पोर्टी डिजाइन वाली दमदार स्पोर्ट्स बाइक है जो आपको शक्तिशाली इंजन पावर और एडवांस सुविधाओं के साथ आती हैं। जिसके करण से आपको यह एक प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक का अनुभव दिलाती हैं। तो आइए आगे जानते हैं उसे ही डीटेल में।
Suzuki Gixxer SF 250 का ताकतवर इंजन और माइलेज
सुजुकी ने इसमें लिक्विड कोल्ड 249 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर करता हैं। जिसके साथ इसमें 6 स्पीड गीयर बॉक्स जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह स्पोर्ट्स बाइक आपको 26.8 Ps का हॉर्स पावर के साथ 22.2 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा करके देती हैं। जिसके कारण यह बाइक 155 किलोमीटर की टॉप स्पीड को टच कर पाती हैं। इसके अलावा अपने इंजन की सहायता से आपको एक लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:- बड़े बदलाव के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया 2025 Ather 450 स्कूटर
Suzuki Gixxer SF 250 का क्लासी फीचर्स, ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम
इस स्पोर्ट्स बाइक में आपकों डिजिटल क्लस्टर, फोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस ट्रैकिंग, यूएसबी चार्जर पोर्ट, एलईडी हेड लैंप, एलईडी इंडिकेटर, बैक में एलईडी स्टॉप लाइट, टर्न बाई टर्न इंडीकेटर, स्टेबलिटी कंट्रोल, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, ड्यूल एबीएस चैनल जैसे क्लासी फीचर्स इसमें शामिल किया गया हैं। वही बाद इसकी ब्रेक और सस्पेंशन सिस्टम की करें तो इसमें फ्रंट में आपको 300 MM साइज का डिस्क ब्रेक तो बैक में 240 MM साइज का सिंगल बैक डिस्क ब्रेक मिलता हैं तो वही सस्पेंशन में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रॉक सस्पेंशन और बैक में मोनो शॉक स्विंग ARM सनस्पेंशन दिया गया हैं। जिससे खराब सड़क पर भी यह बाइक अपनी रफ्तार कम नहीं करती हैं।
यह भी पढ़ें:- खुश खबरी! 2025 में महिंद्रा लेकर आ रही हैं Mahindra XUV 3XO CNG, मिलेगा 32 Km का माइलेज
Suzuki Gixxer SF 250 की कीमत
अगर आप आपने लिए एक स्टाइलिश डिजाइन वाली स्पोर्ट्स बाइक की तलाश में हैं तो आपके लिए Suzuki Gixxer SF 250 एक बेस्ट विकल्प हैं। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 1.76 लाख रूपये तक आता हैं। इसपर अभी एक किफायताई फाइनेंस प्लान भी जारी किया गया है आइए उसे जानते हैं।
यह भी पढ़ें:- अफोर्डेबल कीमत पर भारतीय मार्केट में आ रही हैं Aprilia Tuono 457 स्पोर्टस बाइक
Suzuki Gixxer SF 250 का EMI फाइनेंस प्लान
अगर आपके पास इसकी कीमत 1.76 लाख रूपये पुरे नहीं हो पा रहा हैं तो आप इसपर EMI प्लान भी बंधवा सकतें हैं। जिसमें आपको इसका 20 प्रतिशत यानि 35 हजार रूपये का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद रिक्त बचे पैसों का लोन किया जाएगा । जिसमे आपको 10 प्रतिशत के ब्याज दर पर अगले तीन साल यानि 36 महीनों तक 5383 रूपए मंथली ईएमआई के रूप में भुगतान करना होगा।
यह भी पढ़ें:- मात्र 49 हजार की कीमत पर Maruti Suzuki Dzire को करें अपने घर के भीतर