TVS Raider 125: आइए दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए शानदार125 सीसी बाइक की जानकारी लेकर आएं हैं। जिसपर अभी 2025 में एक शनदार और किफायती फाइनेंस पालन जारी किया गया है। जिसके करण इस बाइक को कम से कम आमदानी वाले युवक भी इसे खरीद सकते हैं। वो बाइक कोई और नहीं TVS की Raider 125 हैं। जिसकी सस्ती कीमत के साथ ही यह काफी आधुनिक और पावरफुल भी हैं। तो आइए इसे जानते हैं विस्तार में…
TVS Raider 125 का पावरफुल इंजन और माइलेज
इसमें आपको 124.7 सीसी सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। जिसके साथ इसमें 5 स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन जोड़ा गया हैं। जिसकी मदद से यह बाइक आपको 11.5 Ps का हॉर्स पावर के साथ 10.5 Nm का मैक्स टॉर्क उत्पन्न करता हैं। जिसके कारण यह बाइक 110 किलोमीटर की टॉप स्पीड पर जा पाता हैं। इसके अलावा इस इंजन की सहायता से यह बाइक आपको एक लीटर ईंधन में 65 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj की मनमानी खत्म करने सस्ती कीमत पर आई Honda Beat Street स्कूटर
TVS Raider 125 का फीचर्स और ब्रेकिंग सिस्टम
![किफायती EMI प्लान और कई स्टाइलिश डिजाइन के साथ दो वैरिएंट में खरीदे TVS Raider 125 बाइक 2 TVS Raider 125](https://india07.com/wp-content/uploads/2025/01/TVS-Raider-125-1.webp)
बात इसकी फीचर्स की करें तो इसमें आपको डिजीटल डिस्प्ले, फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन, स्टेबिलिटी कंट्रोल, USB टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, वेट मल्टीप्लेट क्लच, डाउन ट्यूब सिंगल चेसिस, फुल एलईडी लाइट सेटअप, टर्न बाई टर्न इंडीकेटर और इमरजेंसी ब्रेक अलर्ट सिस्टम जैसे एडवांस फीचर्स इसमें ऑफर किया गया हैं। इसके अलावा इसके ब्रेक सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको फ्रंट में 240 MM का फ्रंट डिस्क ब्रेक, 130 MM का रेयर डिस्क ब्रेक देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 20 हजार रुपए की कीमत और 3611 रुपए का मंथली EMI पर आज ही घर लाएं Honda PCX 160 स्कूटर
TVS Raider 125 का सस्पेंशन सिस्टम
बात इसके सस्पेंशन सिस्टम की करें तो इसमें आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और बैक में मोनो शॉक 5 स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन देखने मिलता है। जिसकी सहायता से यह बाइक आपको किसी भी प्रस्तिथी में कही भी लेकर जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- जानिए Suzuki Gixxer SF 250 की सबसे किफायती EMI प्लान डीटेल में।
TVS Raider 125 की कीमत
अगर आप भारत में एक स्पोर्टी लुकिंग वाली 125 सीसी स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए TVS Raider 125 एक बेहतरीन विकल्प हो सकता हैं। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम महज 98 हजार रूपये से स्टार्ट हो जाती हैं और 1.10 लाख रूपये तक पड़ती हैं।
यह भी पढ़ें:- खुश खबरी! 2025 में महिंद्रा लेकर आ रही हैं Mahindra XUV 3XO CNG, मिलेगा 32 Km का माइलेज
TVS Raider 125 का EMI प्लान
अगर आपके बैंक अकाउंट में 1 लाख 10 हजार रुपए भी नहीं हैं। जिससे आप इस बाइक को खरीद सकें तो इसपर फाइनेंस प्लान का भी विकल्प रखा गया हैं। जिसमे आपको मात्र 30 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करना होता हैं। जिसके बाद बाकी बचे पैसों 80 हजार रुपए का 10 प्रतिशत ब्याज दर पर अगले तीन सालों के लिए मंथली ईएमआई बंधी जायेगी जिसमें आपको 2888 रूपये का 3 सालों तक हर महीने भरना होगा।
यह भी पढ़ें:- अफोर्डेबल कीमत पर भारतीय मार्केट में आ रही हैं Aprilia Tuono 457 स्पोर्टस बाइक